DGP दिनकर गुप्ता ने पटियाला हमले में घायल सब इंस्पैक्टर से की मुलाकात

punjabkesari.in Wednesday, Apr 22, 2020 - 09:01 AM (IST)

चंडीगढ़/जालंधर (धवन): पंजाब के डी.जी.पी. दिनकर गुप्ता ने पी.जी.आई. चंडीगढ़ में जाकर पटियाला में निहंगों द्वारा किए हमले में ज़ख्मी हुए पंजाब पुलिस के सब इंस्पैक्टर हरजीत सिंह से मुलाकात कर उनका हाल जाना। डी. जी. पी. ने कहा कि सब इंस्पेक्टर हरजीत सिंह को पंजाब पुलिस के जांबाज अफ़सर की दिलेरी से सारी फोर्स को शिक्षा और प्रेरणा लेनी चाहिए, जिसने अपना हाथ काटे जाने के बावजूद भी हिम्मत नहीं हारी।

PunjabKesari

उन्होंने सब -इंस्पेक्टर हरजीत सिंह का इलाज करने वाले डाक्टरों रमेश शर्मा और सुनील गाबा के साथ भी मुलाकात की। दोनों डाक्टरों ने कहा कि हरजीत सिंह की सेहत में तेज़ी से सुधार हो रहा है और उनके हौसले के कारण उसका आपरेशन भी सफल रहा।

डी.जी.पी. ने हरजीत सिंह की दिलेरी की प्रशंसा करते हुए कहा कि उसने 1980 और 90 के दशक में पहले आतंकवाद का मुकाबला किया था और अब कोरोना वायरस के ख़िलाफ़ लड़ाई लड़ी। जब कर्फ़्यू को लागू करवाते हुए निहंगों ने उस पर हमला किया । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने हरजीत सिंह की दिलेरी देखते हुए पहले ही उसे आउट आफ टर्म प्रमोशन देने का ऐलान कर दिया हुआ है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News