Jalandhar : सब रजिस्ट्रार मनिंद्र सिद्धू के सामने महिला हुई बेहोश, और फिर........

punjabkesari.in Thursday, Apr 18, 2024 - 11:50 PM (IST)

जालंधर : शहर के तहसील काम्पलैक्स में तैनात सब रजिस्ट्रार मनिंदर सिद्धू विवादों में घिर गए हैं। बताया जा रहा है कि मनिंद्र संधू पर एक महिला को डराने धमकाने के आरोप लगे हैं, हालांकि मनिंद्र संधू ने अपने ऊपर लगे आरोपों को नकारा है, लेकिन पता चला है कि उक्त महिला मनिंद्र सिद्धू के धमकाने के बाद वहीं पर बेहोश हो गई थी, जिसे बाद में अस्पताल भर्ती करवाना पड़ा। मामला एसडीएम 1 जय इंदर के ध्यान में आ गया है, जो मामले की जांच कर रहे है। वहीं इस मामले को लेकर मनिंदर सिद्धू से बात की गई तो उन्होंने कहा कि कागज में खामिया पाई गई थी। उन्होंने कहा कि महिला ने दूसरी शादी करवाई हुई थी। ऐसे में उसका राजिस्ट्री में नाम ओर है और आधार कार्ड पर नाम कुछ ओर है। 

इस संबंधी सब रजिस्ट्रार मनिंद्र सिद्धू का कहना है कि महिला पहले से ही कुछ परेशान दिख रही थी। महिला जब मनिंदर सिद्धू से मिली तो वहां पर कागज दिखाने को कहा, जिस दौरान महिला घबरा गई तथा बेहोश हो गई, जिसे बाद में अस्पताल भर्ती करवाना पड़ा। मनिंद्र सिद्धू का कहना है कि महिला के नाम में कुछ गड़बड़ी नजर आ रही थी।  सिद्धू ने कहा कि महिला का नाम सुरिदंर कौर है। लेकिन आधार कार्ड और राजिस्ट्री में दोनों में पिता का नाम में कुछ चेजिंग थी।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Recommended News

Related News