कश्मीर से पंजाब पढ़ने आना वाला हर छात्र गलत नहीं:डी.जी.पी.

punjabkesari.in Saturday, Oct 13, 2018 - 03:28 PM (IST)

चंडीगढ़: जालंधर के सिटी इंस्टीटयूट से पकड़े गए कश्मीरी विद्यार्थियों के मामले पर बोलते हुए डी. जी. पी. सुरेश अरोड़ा ने कहा कि यह जरूरी नहीं कि कश्मीर से यहां पढ़ने आया हर बच्चा गलत हो।  

हर कश्मीरी विद्यार्थी को गलत नहीं कहा जा सकता। पुलिस द्वारा जिन कश्मीरी विद्यार्थी को गिरफ्तार किया गया उसकी जांच चल रही है। डी. जी. पी. यहां एस.टी.एफ. और इंटेलिजेंस की मीटिंग में हिस्सा ले रहे थे। उन्होंने कहा कि इस मीटिंग का मकसद नशे पर काबू पाना है। इंटेलिजेंस और एस.टी.एफ. के सहयोग से पंजाब में से नशों को खत्म करने के लिए पूरी कोशिश की जाएगी। यह को -आर्डिनेशन मीटिंग पहली बार की गई है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News