Punjab : केस दर्ज होने के बाद सामने आए  Dhadrian Wala, कहा हैरान हूं...

punjabkesari.in Tuesday, Dec 10, 2024 - 07:28 PM (IST)

पंजाब डैस्क : हत्या व बलात्कार के मामले में एफ.आई.आर. दर्ज होने के बाद रणजीत सिंह ढडरियां वाले का पहला बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा कि इस खबर के साथ मेरे विरोधी जरूर खुश हुए हैं, लेकिन वह अपने ऊपर लगे इन आरोपों को लेकर हैरान हैं। उन्होंने कहा कि 2012 में लड़की का कत्ल नहीं हुआ था, बल्कि उसने गेट के बाहर सुसाइड किया था। उन्होंने कहा कि कुछ महीनों का इंतजार करना होगा, दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। रणजीत सिंह ने कहा कि वह इस केस में 200 प्रतिशत सहयोग करेंगे तथा इस केस में उनका कुछ लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा कि मीडिया में जो खबर चल रही है, यह वाकई ही हैरान कर देने वाली है। वह खुद इस खबर के बाद बहुत हैरान हैं। अब इस केस में पुलिस जांच करेगी और वह इस जांच में पूरा सहयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि मुझे हाईकोर्ट व पुलिस प्रशासन पर पूरा भरोसा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News