जल्दबाजी में धर्मेंद्र के अंतिम संस्कार का खुला रहस्य, हेमा मालिनी ने बताई भावुक कर देने वाली वजह

punjabkesari.in Monday, Dec 01, 2025 - 06:08 PM (IST)

पंजाब डेस्क : फिल्म जगत में हाल ही में उस समय हलचल मच गई जब दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का निधन हो गया। इसके बाद सिनेमा जगत में गहरे शोक का माहौल है और फैंस के चेहरों पर मायूसी है। फैंस को उन्हें आखिरी विदाई देने का मौका भी नहीं मिला, क्योंकि जल्दबाजी में अंतिम संस्कार कर दिया गया।

दरअसल, यूएई के फिल्ममेकर हमाद अल रेयामी ने सोशल मीडिया पर कहा कि वह हेमा मालिनी से मिलने पहुंचे थे। इसके एक पोस्ट भी उन्होंने शेयर की है। रेयामी ने कहा कि इस दौरान हेमा मालिनी अपने अंदर की उथल पुथल को छीपाने की कोशिश कर रही थी। हेमा इस दरान कांपती हुई आवाज से बात कर रही थी। इस दौरान धर्मेंद्र की पत्नी और 'ड्रीम गर्ल' हेमा मालिनी ने इमोशनल होकर बताया कि आखिर जल्दबाजी में अंतिम संस्कार की वजह क्या थी। 

हेमा मालिनी ने स्पष्ट किया कि धर्मेंद्र पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ थे और परिवार ने उनकी निजता बनाए रखने के लिए जानकारी साझा नहीं की। उनके अनुसार, धर्मेंद्र हमेशा से अपनी कमजोरियां दुनिया से छुपाकर रखने वाले व्यक्ति रहे हैं। उन्होंने अपना दर्द करीबी रिश्तेदारों से भी छिपाया। “धर्मेंद्र नहीं चाहते थे कि लोग उन्हें बीमार या कमजोर हालत में देखें। वह हमेशा अपने प्रशंसकों के सामने मजबूत और मुस्कुराते हुए ही दिखाई देना चाहते थे।” उनके अंतिम दिनों हालत काफी खराब और दर्दनाक थी। परिवार वालों के लिए उन्हें दर्द की हालत में देखना बहुत ही मुश्किल था। बाकि अंतिम फैसला परिवार वालों का होता है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News