भारतीय किसान यूनियन की ओर से पी.ए.पी. चौक पर दिया जाएगा धरना
punjabkesari.in Thursday, Nov 05, 2020 - 11:13 AM (IST)

जालंधर(चावला): आज सिख तालमेल कमेटी के दफ्तर पुली अली मोहल्ले में भारतीय किसान यूनियन और सिख तालमेल कमेटी की संयुक्त बैठक हुई, जिसमें शहरवासियों के मौजूदा हालातों और आ रहे त्योहार को देखते हुए फैसला किया गया कि जिले के सभी बाजार और दुकानें खुली रहेंगी। 5 नवंबर को भारतीय किसान यूनियन राजेवाल द्वारा पी.ए.पी. चौक में सुबह 11.30 से शाम 4 बजे तक धरना दिया जाएगा।
भारतीय किसान यूनियन के जिला जालंधर के प्रधान मनदीप सिंह, कश्मीर सिंह मुख्य वक्ता, हरजीत सिंह और कुलविन्दर सिंह जनरल सचिव ने इस मौके कहा कि पिछले बंद दौरान शहरवासियों ने पूरा सहयोग दिया था, जिसमें सिख तालमेल कमेटी का विशेष योगदान रहा। इस मौके सिख तालमेल कमेटी के नेता तजिन्दर सिंह परदेसी, हरपाल सिंह चड्ढा और हरप्रीत सिंह नीटू ने कहा कि वह भारतीय किसान यूनियन के हर संघर्ष में डट कर साथ देंगे। इस मौके कमल चौहान चेयरमैन जालंधर टू वीलर डीलरस एसोसिएशन, जतिन्दरपाल सिंह मझैल, बलदेव सिंह गतका मास्टर, विक्की खालसा, नरिन्दरपाल सिंह राज नगर, सन्दीप सिंह, पाली चड्ढा, बलजिन्दर सिंह आदि शामिल थे।