ढिल्लों ब्रदर्स मामला गरमाया, बर्खास्त SHO को लेकर जानें क्या बोले बिक्रम मजीठिया
punjabkesari.in Monday, Sep 11, 2023 - 04:02 PM (IST)

पंजाब डेस्क : ढिल्लों भाइयों का मामला गरमाता ही जा रहा है। इस मामले में अब शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता बिक्रम मजीठिया का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि बर्खास्त एसएचओ नवदीप सिंह की नशा तस्करों के साथ भी साठगांठ थी। उसके बर्खास्त होने व लाइन हाजिर होने के बावजूद उसे शहर के अलग-अलग थानों में क्यों लगाया जा रहा था।
मजीठिया ने कहा कि जालंधर थाना डिवीजन नंबर 1 के पूर्व एसएचओ नवदीप सिंह एक विवादित व्यक्ति है, वह थाना रामामंडी, थाना 8 और थाना 1 में तैनात किया जाता रहा है और पहले भी डिसमिस हो चुका है। नवदीप ऑस्ट्रेलिया भी गया था लेकिन उसे डिपोर्ट कर दिया गया था। बर्खास्त एसएचओ नवदीप सिंह जब रामामंडी थाने में तैनात था तो वहां के एक निजी स्कूल में 35 लाख की लूट हुई थी। इस मामले में पुलिस ने 8 लाख की रिकवरी दिखाकर बाकी का पैसा खुर्दबुर्द कर दिया था, यही नहीं इस केस में एएसआई पर केस दर्ज हुआ था लेकिन नवदीप सिंह इस मामले में साफ निकल गया था।
बिक्रम मजीठिया ने यह भी बताया कि एसएचओ नवदीप की नशा तस्करों से मिलीभगत है और वह 2 करोड़ की कोठी में रहता है। उसके सिर पर कई नेताओं का हाथ भी है। मजीठिया ने इस दौरान सेंट्रल के एसीपी पर भी गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि नवदीप के ट्रांसफर में वह शामिल हैं। नवदीप के फरार होने के बावजूद उसकी सम्मानित किए जाने की फोटो थाने में लगी हुई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here