LPG उपभोक्ताओं की बढ़ सकती है मुश्किलें, जानें क्या है माजरा

punjabkesari.in Thursday, Nov 21, 2024 - 03:03 PM (IST)

लुधियाना (खुराना): केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्रालय एवं गैस कंपनियों द्वारा जारी किए गए सख्त निर्देशों के बाद अपने एल.पी.जी गैस कनेक्शन की ई. के.वाई.सी करवाने वाले घरेलू उपभोक्ताओं की संबंधित गैस एजेंसियों के कार्यालयों पर भारी भीड़ जुटी हुई है। अधिकारियों की माने तो तीनों प्रमुख गैस कंपनियों इंडेन गैस, भारत गैस और हिंदुस्तान गैस कंपनियों के लुधियाना जिले से संबंधित डीलरो द्वारा 40 फीसदी तक उपभोक्ताओं की ई.के.वाई.सी करने का काम निपटा लिया गया है जबकि अन्य रहते 60 फ़ीसदी उपभोक्ताओ को योजना से जोड़ने के लिए युद्ध स्तर पर काम किया जा रहा है l

असल में गैस कंपनियों द्वारा फर्जी घरेलू गैस उपभोक्ताओं और एक ही घर में चल रहे कई गैस कनेक्शनो के नेटवर्क को तोड़ने के लिए प्रत्येक उपभोक्ता की ई.के.वाई.सी करवाई जा रही है ता कि गैस कंपनियों के सामने उनके उपभोक्ताओं का सही डाटा सामने आने के साथ ही केंद्र सरकार द्वारा उपभोक्ताओं को घरेलू गैस सिलेंडर पर दी जा रही सब्सिडी राशि के हो रहे दुरुपयोग को रोका जा सके l यहां इस बात का जिक्र करना अनिवार्य होगा कि अधिकतर घरों में पति-पत्नी और अविवाहित बच्चों के नाम पर एक साथ कई गैस कनेक्शन चल रहे हैं जबकि नियमों के मुताबिक यह पूरी तरह से गैर कानूनी है क्योंकि अविवाहित बच्चों और पति-पत्नी के नाम पर एक से अधिक घरेलू गैस कनेक्शन जारी नहीं किया जा सकते हैं l जिसे ध्यान में रखते हुए केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय द्वारा ऐसे सभी गैस कनेक्शन की छंटी करने के लिए ई केवाईसी अभियान चलाया गया है ताकि बड़े पैमाने पर हो रही सब्सिडी राशि की लीकेज के साथ ही फर्जी गैस कनेक्शनो का भाड़ाफोड़ कर संबंधित उपभोक्ताओं के खिलाफ बनती कार्रवाई अमल में लाई जा सके सूत्रों की माने तो केंद्र सरकार द्वारा आने वाले समय में ई.के.वाई.सी नहीं करवाने वाले लापरवाह उपभोक्ताओं के खिलाफ संभावित कार्रवाई करते हुए सब्सिडी बंद करने सहित उनके गैस कनेक्शन तक रद्द किए जा सकते हैं l

क्या कहते हैं अधिकारी 
इंडेन गैस कंपनी के सेल्स अधिकारी सुखराज सिंह द्वारा गैस कंपनियों से जुड़े प्रत्येक उपभोक्ताओं को ई.के.वाई.सी करवाने की अपील की गई है उन्होंने कहा यह अति जरूरी है l एक सवाल के जवाब में सुखराज सिंह ने बताया कि लुधियाना जिले में विभिन्न गैस कंपनियों से जुड़े 14 लाख के करीब घरेलू गैस उपभोक्ता है जिनमें से करीब 40 फीसदी उपभोक्ताओं द्वारा ई केवाईसी करवा ली गई है उन्होंने बताया कि कम्पनियों द्वारा प्रत्येक उपभोक्ता को ई.के.वाई.सी योजना से जोड़ने के लिए मार्च 2025 तक का लक्ष्य रखा गया है l सुखराज सिंह द्वारा उपभोक्ताओं से अपने घरों में लगे घरेलू गैस कनेक्शन चूल्हे और गैस पाइप की फ्री बेसिक सेफ्टी चेक करवाने की भी अपील की है उन्होंने कहा अधिकतर उपभोक्ताओं द्वारा पिछले कई वर्षों से सुरक्षा गैस पाइप चेंज नहीं करवाई गई है और अधिकतर मामलों में तो उपभोक्ताओं द्वारा पानी वाली प्लास्टिक की पाइप व देसी जुगाड़ कर गैस सिलेंडरों का इस्तेमाल किया जा रहा है जो कि किसी भी समय जानलेवा साबित हो सकता है उन्होंने कहा ऐसे सभी उपभोक्ताओं को अपने परिवार के सदस्यों में मासूम बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए गैस पाइप चेंज करवाने के साथ ही फ्री बेसिक सेफ्टी चेक करवाना चाहिए ताकि समय रहते ही किसी भी जानलेवा हादसे से सुरक्षित बचाव किया जा सके l


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News