DIG भुल्लर रिश्वत मामले में शिकायतकर्ता को खतरा! हाईकोर्ट से मांगी सुरक्षा
punjabkesari.in Saturday, Oct 18, 2025 - 02:05 PM (IST)
चंडीगढ़ (गंभीर): पंजाब पुलिस के डी.आई.जी. हरचरण सिंह भुल्लर के खिलाफ रिश्वतखोरी की शिकायत दर्ज कराने वाले आकाश बत्ता ने अब पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। अपनी याचिका में बत्ता ने दावा किया है कि उन्हें और उनके परिवार को डीआईजी भुल्लर और उनके सहयोगियों से गंभीर जान का खतरा है। उन्होंने अदालत से अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा का आश्वासन मांगा है। सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति अमन चौधरी ने पंजाब सरकार और सीबीआई को याचिकाकर्ता को कथित खतरे की जांच करने और जरूरत पड़ने पर कानून के अनुसार सुरक्षा प्रदान करने का निर्देश दिया। अपनी याचिका में बत्ता ने कहा कि उन्हें डर है कि भुल्लर के प्रभाव में आकर पंजाब पुलिस उन्हें या उनके परिवार को झूठे मामले में फंसा सकती है या सबूत मिटाने के लिए दुर्घटना भी करा सकती है।
उन्होंने कहा कि वह इस मामले में मुख्य शिकायतकर्ता हैं, इसलिए उन पर दबाव डाला जा सकता है। याचिका में केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों से भी सुरक्षा प्रदान करने का अनुरोध किया गया है। याचिका के अनुसार, याचिकाकर्ता और उनके परिवार, जिसमें उनकी पत्नी और तीन नाबालिग बच्चे शामिल हैं, को डीआईजी और उनके निजी सहायकों से लगातार खतरा बना हुआ है। उन्हें डर है कि उनके साथ कभी भी कोई अप्रिय घटना घट सकती है। गुरुवार को सी.बी.आई. ने डी.आई.जी. हरचरण सिंह भुल्लर को एक निजी व्यक्ति से रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया। 2009 बैच के आई.पी.एस. अधिकारी भुल्लर, जो वर्तमान में रूपनगर (रोपड़) रेंज के डीआईजी के पद पर तैनात हैं, को सीबीआई ने चंडीगढ़ स्थित उनके कार्यालय से गिरफ्तार किया।
एफ.आई.आर. को निपटाने के लिए मांगी गई थी रिश्वत
सीबीआई टीम ने शिकायतकर्ता आकाश बत्ता की लिखित शिकायत के आधार पर यह कार्रवाई की। शिकायत में कहा गया है कि डीआईजी भुल्लर ने एक बिचौलिए के माध्यम से 8 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी, ताकि 2023 में सरहिंद पुलिस स्टेशन में बत्ता के खिलाफ दर्ज एफआईआर का निपटारा किया जा सके और स्क्रैप कारोबार के लिए उनके खिलाफ आगे कोई पुलिस कार्रवाई न हो। गिरफ्तारी के बाद सी.बी.आई. ने डी.आई.जी. भुल्लर के कई ठिकानों पर छापे मारे और भारी मात्रा में नकदी, लगभग 1.5 किलोग्राम सोने और चांदी के आभूषण तथा कई मूल्यवान संपत्तियों से संबंधित दस्तावेज बरामद किए।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

