Big Breaking : निलंबित DIG भुल्लर मामले में CBI का एक और एक्शन
punjabkesari.in Tuesday, Nov 04, 2025 - 02:34 PM (IST)
लुधियाना (राज) : पंजाब पुलिस के निलंबित डी.आई.जी. हरचरण सिंह भुल्लर मामले में सी.बी.आई. ने लुधियाना में छापेमारी की है। इस मामले में सी.बी.आई. की टीम आज सुबह से ही पक्खोवाल रोड स्थित सरगोधा कॉलोनी पहुंची हुई है। जहां सी.बी.आई. एक प्रॉपर्टी डीलर के घर पर सर्च कर रही है। आज सुबह से ही घर के अंदर तलाशी चल रही है। हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। कोई भी अधिकारी इस बारे में जानकारी साझा नहीं कर रहा है।
बताया जा रहा है कि डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर से जुड़ी जांच के तहत सीबीआई ने मंगलवार को लुधियाना समेत कई शहरों में दबिश दी है, टीम ने पक्खोवाल रोड स्थित सरगोधा कॉलोनी में एक प्रॉपर्टी कारोबारी के घर पर करीब चार घंटे तक जांच की। इस दौरान सीबीआई अधिकारियों ने कई दस्तावेज कब्जे में लिए और घर के सभी सदस्यों से पूछताछ भी की।
सूत्रों के अनुसार, जांच एजेंसी को शक है कि भुल्लर ने प्रॉपर्टी कारोबारियों के जरिए अपनी काली कमाई को निवेश किया था। इसी कड़ी में सीबीआई की टीम ने लुधियाना और पटियाला में एक साथ दबिश दी। टीम के पहुंचते ही पूरे इलाके में हलचल मच गई। छापे के दौरान सीबीआई अधिकारियों ने घर के बाहर कर्मचारियों को तैनात कर दिया और गेट बंद कर दिया गया, ताकि कोई भी व्यक्ति अंदर-बाहर न जा सके। टीम ने घर में मौजूद लोगों के मोबाइल फोन भी जांच के दौरान अपने पास रख लिए। जांच पूरी होने के बाद सीबीआई कई अहम दस्तावेज अपने साथ ले गई।
हालांकि अभी तक अधिकारियों ने यह खुलासा नहीं किया है कि छापेमारी के दौरान क्या-क्या बरामद हुआ है, लेकिन माना जा रहा है कि कुछ महत्वपूर्ण सबूत एजेंसी के हाथ लगे हैं, जिनसे केस की जांच को और मजबूती मिलेगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

