अपने गाने 'रंगरूट' को लेकर चल रहे विवाद को लेकर दिलजीत दोसांझ ने दिया स्पष्टीकरण

punjabkesari.in Monday, Jun 22, 2020 - 11:56 PM (IST)

जालंधरः पंजाबी एक्टर और सिंगर दिलजीत दोसांझ अपने गाने रंगरूट को लेकर काफी चर्चा में है। वहीं दिलजीत दोसांझ ने इस गाने को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है, उन्होंने कहा कि यह गाना 2014 में आई पंजाबी फिल्म 1984 से है। उन्होंने कहा कि ऑल इंडिया सेंसर बोर्ड द्वारा यह गाना पास किया गया है, साथ ही उन्होंने बताया कि कोई भी फिल्म जब सेंसर बोर्ड द्वारा पास होती है तभी वो थियेटर में लगती है। दिलजीत दोसांझ ने कहा कि फिल्म 1984 को नेशनल अवार्ड प्राप्त है। इसलिए उन्होंने कहा है कि जिस फिल्म को नेशनल अवार्ड मिला हो उस फिल्म के गाने पर पर्चा किस तरह डाला जा सकता है मुझे इसके बारे में नहीं पता। उन्होंने कहा कि इस गाने को लेकर कांग्रेस विधायक को कोई गलतफहमी हुई है। 

बता दें पिछले दिनों दिलजीत ने यह गाना सोशल मीडिया पर डाला था। इसे लेकर कांग्रेस के सांसद रवनीत बिट्टू ने कहा सिख फॉर जस्टिस के गुरपतवंत सिंह पन्नू ने भारत-चीन विवाद और भारत को गलत ठहरा कर शहीदों का निरदार किया है। बता दें कि रवनीत बिट्टू ने कैप्टन अमरेंद्र सिंह से मांग की कि अकाल तख़्त साहिब के जत्थेदार, गायक दलजीत दोसांझ, जैज़ी बी और पन्नू के ख़िलाफ़ राज्य के हर थाने में केस दर्ज हो। बिट्टू ने कहा पन्नू चीन का समर्थन करके देश में फूट डालने की साजिश रच रहा है। 
  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News