Punjab : जागो समागम दौरान युवक पर चली गोलियां, डीजे पर गाने को लेकर हुआ विवाद

punjabkesari.in Monday, Dec 15, 2025 - 09:37 PM (IST)

मोगा : मोगा से एक बड़ी और सनसनीखेज खबर सामने आ रही है, जहां जागो समागम के दौरान अचानक माहौल हिंसक हो गया। जानकारी के अनुसार, कार्यक्रम में डीजे पर गाने चलाने को लेकर कुछ युवकों के बीच कहासुनी हो गई, जो देखते ही देखते हाथापाई और फिर फायरिंग में बदल गई। इस घटना में एक 26 वर्षीय युवक को गोली लगने की सूचना है, जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, जागो समागम के दौरान डीजे पर पसंदीदा गाना बजाने को लेकर युवकों के दो गुट आमने-सामने आ गए। पहले तीखी बहस हुई और फिर आपसी झगड़ा बढ़ता चला गया। इसी दौरान किसी युवक ने अचानक हथियार निकाल लिया और गोलियां चला दीं।  घायल हुए युवक को तुरंत स्थानीय लोगों की मदद से नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसके चलते डॉक्टरों ने उसे फरीदकोट मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि प्रारंभिक जांच में मामला डीजे पर गाने चलाने को लेकर हुए विवाद से जुड़ा लग रहा है, लेकिन हर पहलू से जांच की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News