पंजाबी आ गए ओए... Diljit Dosanjh ने फिर रचा इतिहास, फैंस को दी Good News
punjabkesari.in Wednesday, Oct 29, 2025 - 06:33 PM (IST)
पंजाब डेस्क : मशहूर पंजाबी गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बड़ा इतिहास रच दिया है। मिली जानकारी के अनुसार दिलजीत दोसांझ का हाल ही में रिलीज हुया नया एल्बम 'Aura' विश्व संगीत जगत की सबसे प्रतिष्ठित सूची, बिलबोर्ड 200 एल्बम चार्ट में अपनी जगह बना चुका है।
दिलजीत दोसांझ का एल्बम 'Aura' इस चार्ट में सीधे 39वें स्थान पर आ गया है। दिलजीत दोसांझ अब उन चुनिंदा भारतीय कलाकारों में शामिल हो गए हैं जिनके एल्बम बिलबोर्ड चार्ट में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। इससे पहले, उनके एल्बम 'बॉर्न टू शाइन' और 'गोट' ने भी उनके करियर में मील के पत्थर जोड़े थे।'

दिलजीत दोसांझ ने खुद दी जानकारी
दिलजीत दोसांझ ने खुद सोशल मीडिया के जरिए प्रशंसकों को एल्बम की इस बड़ी सफलता की जानकारी दी। उन्होंने 'X' (एक्स) प्लेटफॉर्म पर बिलबोर्ड चार्ट का एक स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा: "AURA ALBUM 💿 BILLBOARD TE 😈"। इस घोषणा के बाद, सोशल मीडिया पर बधाइयों का तांता लग गया, जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उनकी लोकप्रियता को दर्शाता है।
आपको बता दें कि, यह एल्बम 15 अक्टूबर को रिलीज हुआ था और इसमें कुल 10 गाने शामिल हैं। इन गानों में 'सेनोरिटा', 'कुफ्र', 'यू एंड मी', 'चार्मर', 'बैन', 'बल्ले बल्ले', 'गुंडा', 'माहिया', 'ब्रोकन सोल' और 'गॉड ब्लेस' शामिल हैं। इस एल्बम में पारंपरिक पंजाबी बीट्स और आधुनिक साउंडस्केप्स का मिश्रण है, जिसकी वजह से यह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लोकप्रियता हासिल कर रहा है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

