Diljit Dosanjh के शो को लेकर High Court ने मांगा जवाब, जारी हुआ नोटिस
punjabkesari.in Tuesday, Jan 14, 2025 - 04:37 PM (IST)
पंजाब डेस्क: पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ के शो को लेकर पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने नोटिस जारी किया है। मिली जानकारी के अनुसार गानों को लेकर हाईकोर्ट ने नोटिस जारी कर प्रमुख सचिव गृह, डी.जी.पी., डी.सी. लुधियाना, चेयरमैन प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर से जवाब मांगा है।
गौरतलब है कि लुधियाना में 31 दिसंबर को दिलजीत दोसांझ का शो था, इस दौरान गानों को लेकर कुछ शर्ते रखी गई थी जिसे नहीं माना गया। दिलजीत दोसांझ के गाए गानों की उल्लंघना को लेकर कोर्ट में आज सुनवाई हुई है जिसका कोर्ट ने 7 फरवरी तक जवाब मांगा है। बता दें कि उक्त याचिका पंडित राव धरनवार ने दायर की थी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here