Diljit के नए गाने 'DON' ने मचाई धूम, कुछ ही घंटों में पार किया यह बड़ा आंकड़ा

punjabkesari.in Saturday, Dec 14, 2024 - 09:52 AM (IST)

पंजाब डैस्क : मशहूर पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ, जोकि इन दिनों अपने दिल लुमिनाटी कॉन्सर्ट को लेकर काफी सुर्खियों में है। वहीं अब दिलजीत के फैंस के लिए एक और खुशखबरी सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि दिलजीत के नए गाने 'DON' ने धूम मचा दी है तथा कुछ ही घंटों में गाने को मिले 10,47,247 views मिले हैं।

दिलजीत के इस गाने को इतना पसंद किया जा रहा है कि कुछ ही समय के भीतर इसकी फालोइंग लाखों में हो गई है। दिलजीत के इस गाने में खास बात यह है कि इसमें सुपरस्टार शाहरुख खान की भी आवाज हैं। इस गाने में दोनों सुपरस्टार एक साथ नजर आ रहे हैं, जिसे कि लोगों द्वारा खूब पंसद किया जा रहा है।

बता दें कि दिलजीत दोसांझ ने गुरुवार को अपने नए वीडियो को लेकर अपडेट शेयर किया था, जिसमें उनके साथ शाहरुख खान की आवाज भी सुनने को मिल रही है। म्यूजिक इंडस्ट्री में दिलजीत दोसांझ इन दिनों हर जगह छाए हुए हैं। उनके गानों से लेकर उनके द्वारा किए गए कॉन्सर्ट के लोग दीवाने हैं।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News