दिलजीत ने फिर किया कंगना पर हास्यास्पद Tweet, "पूंछ कभी सीधी नहीं हो सकती"
punjabkesari.in Wednesday, Dec 16, 2020 - 03:59 PM (IST)

जालंधर:पंजाबी गायक और अदाकार दिलजीत दोसांझ फिल्मों के साथ-साथ असल ज़िंदगी में भी लोगों को खूब हंसाना जानते हैं। कंगना रनौत के साथ विवाद दौरान भी यह बात देखने को मिली, जहां दिलजीत ने अपनी, हास्यास्पद बातों के साथ सबका दिल जीत लिया।
Suneya C..
— DILJIT DOSANJH (@diljitdosanjh) December 16, 2020
Poonch Sidhi Ni Ho Sakdi..
Confirm Ho Geya Bai.. 😂
हाल ही में कंगना ने फिर दिलजीत दोसांझ पर आरोप लगाए हैं, जिनका दिलजीत ने अपने मजाकिया अंदाज़ में जवाब दिया है। दिलजीत ट्वीट करके लिखते हैं, ‘सुना था, पूंछ सीधी नहीं हो सकती, कंफर्म हो गया... बाई।" दिलजीत की यह टिप्पणी कंगन रनौत के नए ट्वीटस पर आई है, जिनमें कंगना विवाद को बड़ा करते यह कह रही है कि दिलजीत दोसांझ और प्रियंका चोपड़ा किसान आंदोलन में बैठे किसानों को भड़का रहे हैं। साथ ही कंगना ने कहा कि इन कलाकारों पर पुलिस कार्यवाही करनी चाहिए।
Bhaji 😂 https://t.co/61wZwwclDB
— DILJIT DOSANJH (@diljitdosanjh) December 16, 2020
उधर दिलजीत दोसांझ के मजाकिया ट्वीट पर बालीवुड अदाकार अंगद बेदी ने भी कमैंट किया है और दिलजीत की बात में हामी भरी है। अंगद बेदी लिखते हैं, ‘कोई शक दिलजीत दोसांझ।’ इस कुमैंट को देख दिलजीत दोसांझ भी हंस पड़ते हैं और इमोजी के द्वारा प्रतिक्रिया देते हैं।