सिविल अस्पताल में गंदगी का आलम, नियमों की उड़ा रहे धज्जियां
punjabkesari.in Sunday, May 21, 2023 - 10:09 AM (IST)

जालंधर : सिविल अस्पताल में इन दिनों गंदगी का आलम है, लोग जहां गंदगी फैलाने से बाज नहीं आते। रैंप (जहां मरीज सीढ़ियों के अलावा चढ़कर वार्ड तक जाते हैं) वहां भी लिखकर लगाया गया है कि जहां गंदगी फैलाना मना है लेकिन लोग लिखे पोस्टर के नीचे ही गंदगी फैलाकर अस्पताल के नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं।
इसके अलावा रैंप में कुछ लोग दोपहिया वाहन लेकर चढ़ते हैं और पहली, दूसरी तथा तीसरी मंजिल तक बिना रोक-टोक पहुंच जाते हैं। गौर हो कि कुछ महीने पहले भी सेहत मंत्री अस्पताल के जच्चा-बच्चा वार्ड में चैकिंग करने पहुंचे तो वार्ड में खड़े दोपहिया वाहन देखकर वह भड़क गए थे। उसी दौरान उन्होंने थाना 4 की पुलिस को आदेश देकर गलत पार्क किए वाहनों के चालान कटवाए थे, लेकिन अब दोबारा से ही कुछ लोग ऐसा कर रहे हैं।
अस्पताल के एम.एस (मेडीकल सुपरिंटेंडेंट) डा. गीता का कहना है कि वह इस मामले की जांच करेंगे कि सफाई आखिर क्यों नहीं हुई। इसके अलावा डा. गीता ने लोगों से भी अपील की है कि वह अस्पताल को साफ-सुधरा करने में सहयोग दें।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here