होशियारपुरः धार्मिक ग्रंथों की बेअदबी,श्मशान घाट में गठरी में मिले पावन स्वरूप

punjabkesari.in Thursday, Sep 05, 2019 - 11:12 AM (IST)

होशियारपुरः होशियारपुर में हरियाणा रोड पर स्थित श्मशान घाट में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी,भगवद् गीता और अन्य धार्मिक तस्वीरों की बेअदबी की घटना सामने आई है। शमनशान घाट में काम करन वाले दविंद्र कुमार ने बताया कि उसे दोनों पवित्र धार्मिक ग्रंथ सफाई दौरान कपड़े की गठरी में बंधे हुए मिले।

इस संबंधी उसने तुरंत अधिकारियों को सूचित किया। जिसके बाद धार्मिक संस्थाओं के लोग और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। एस.जी.पी.सी. सदस्य हरजिंद्र सिंह धामी ने पुलिस से अपील की कि धार्मिक ग्रंथों की बेअदबी करने वाले शरारती तत्वों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाए। मौके पर पहुंचे डी.एस.पी. सतीन्द्र कुमार ने बताया कि मामले की गंभीरता के साथ जांच की जाएगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Related News