पंजाब भर में जिला बठिंडा के चर्चे, इस Scheme में हासिल किया पहला स्थान

punjabkesari.in Tuesday, Apr 18, 2023 - 03:08 PM (IST)

बठिंडा (विजय वर्मा): सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री रोजगार योजना में जाल्हा बठिंडा ने प्रधान कार्यालय से मिले लक्ष्य का 288 गुणा लक्ष्य हासिल कर पंजाब में पहला स्थान हासिल किया है। जाल्हा उपायुक्त शौकत अहमद ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना के तहत 146 लघु उद्योग एवं सेवा इकाइयां स्थापित की गई हैं। 4.22 करोड़ रुपए के लक्ष्य के मुकाबले 12.17 करोड़ रुपए की राशि सब्सिडी के रूप में वितरित की गई।

उपायुक्त शौकत अहमद पारे ने कहा कि इस योजना के तहत सेवा क्षेत्र के लिए 20 लाख रुपए और विनिर्माण क्षेत्र के लिए 50 लाख रुपए तक का ऋण प्राप्त किया जा सकता है। इस योजना के तहत 15x से 35x सब्सिडी का लाभ उठाया जा सकता है। इस योजना के तहत विभिन्न बैंकों की मदद से जाल उद्योग केंद्र, पंजाब खादी बोर्ड, खादी और ग्रामीण उद्योग आयोग द्वारा मामलों का संचालन किया जाता है। महाप्रबंधक झल्हा उद्योग केन्द्र नोडल अधिकारी के रूप में इस योजना का क्रियान्वयन करता है।

उपायुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार के खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय द्वारा संचालित प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्योग विस्तार योजना के तहत 100 के लक्ष्य वर्ष में 138 उद्योगों की स्थापना की जा चुकी है। जालहा उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक प्रीत मोहिंदर सिंह बराड़ ने बताया कि इस योजना के तहत खाद्य प्रसंस्करण से जुड़ी छोटी इकाइयों को 35 लाख रुपये तक का कर्ज दिया जाता है, जिसके लिए 35 गुणा सब्सिडी दी जाती है। राज्य स्तर पर यह योजना पंजाब एग्रो द्वारा लागू की जाती है। इन मामलों को तैयार करने में उधारकर्ताओं की सहायता करने के लिए जस्सी द्वारा कई संसाधन व्यक्तियों को नियुक्त किया गया है। जिला केंद्र के महाप्रबंधक श्री बराड़ ने बताया कि इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए जिला उद्योग केंद्र में तैनात वरिष्ठ उद्योग प्रोत्साहन अधिकारी या उपमंडल स्तरीय विस्तार अधिकारी (उद्योग) से समन्वय स्थापित किया जा सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News