बहू और बेटे का घिनौना कांड, एक मां ने सोचा न था कि आएगा ऐसा भी दिन
punjabkesari.in Saturday, May 25, 2024 - 02:09 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2024_5image_14_09_108299556attack.jpg)
बठिंडा: बल्ला राम नगर स्थित एक घर में बीती रात करीब 2.30 बजे एक महिला को उसके बेटे और बहू ने पीट-पीटकर घायल कर दिया। गंभीर हालत में महिला जान बचाकर भागी और भाई घन्हैया चौक पहुंची, जहां सूचना मिलने पर यूथ वेलफेयर सोसायटी के वालंटियर साहिब सिंह एंबुलेंस लेकर मौके पर पहुंचे और घायल महिला को सिविल अस्पताल पहुंचाया।
इसी तरह बीती रात कैनाल रोड पर शिवबाड़ी मंदिर के पास एक युवक के बेहोश पड़े होने की सूचना मिलने पर संस्था के वालंटियर सुखजोत सिंह और अर्शदीप बराड़ एंबुलेंस सहित मौके पर पहुंचे और युवक को सिविल अस्पताल पहुंचाया, जिसकी पहचान नहीं हो सकी है।