लड़कियों को छेड़ने पर हुआ विवाद, घंटों चला गुंडागर्दी का नाच
punjabkesari.in Sunday, Jul 02, 2023 - 12:07 PM (IST)

अमृतसर : तहसीलपुरा इलाके में शुक्रवार की देर रात को दर्जन युवकों ने 2 घंटे सरेआम गुंडागर्दी का नाच किया। इस दौरान दर्जन युवकों ने गली में सरेआम गोलियां व बोतलें चलाईं और कारों के शीशे तोड़े व महिला का सिर फोड़ा दिया। उक्त घटना से इलाके में दशहत का माहौल है। जानकारी के अनुसार कुछेक गुंडा तत्वीय युवकों ने इस वारदात दौरान गली में खड़ी कारों के शीशे तोड़े, कुछ ई रिक्शों को भी काफी नुक्सान पहुंचाया है। इसके साथ ही अपने घर से बाहर गली में निकली एक महिला का सिर भी फोड़ डाला।
पता चला है कि इस संबंध में थाना ए डिविजन की पुलिस ने तसलीपुरा के ही रहने वाले 2 युवकों को राऊड अप भी किया है। पीड़ित महिला ने बताया कि वो गली में शोर सुनकर जब हार निकली तो देखा की कुछ युवक गली में एक युवक के पीछे भाग रहे थे और उसको देखते ही किसी युवक ने उनके सिर पर बोतल दे मारी, जिससे वो बुरी तरह से घायल हो गई।
महिला ने बताया कि गुंडागर्दी करने वाले युवक अक्सर ही गली में रहने वाली लड़कियों से छेड़छाड़ करते रहते थे। उन्होंने बताया कि गली में एक बेकरी रात को 11 बजे खुली रहती है, जहां पर वे युवक निरंतर आते हैं और गली में रहने वाली लड़कियों व महिलाओं पर फब्तियां कसते रहते हैं। इसी के रोष स्वरूप गली में ही रहने वाले युवक ने उनको ऐसा करने से रोका तो उक्त युवक पहले तो चले गए और फिर बाद में कुछ देर बाद दर्जनों युवकों आ गए और तैश में आते हुए फिर गली में गुंडागर्दी का ऐसा नाच खेला कि लोग अब काफी दशहत के साए में है।
गली निवासियों का कहना था कि उक्त कम से कम 40-50 युवक थे, जिन्होंने गली में एक से दो घंटों तक पूरा उत्पात मचाया और खाली बोतलों की तो जैसे बौछार ही कर दी और काफी गोलियां भी चलाईं, जिसके कुछ निशान घरों की दीवारों पर मौजूद है। लोगों ने बताया कि सुबह तो हर तरफ गली में कांच ही कांच बिखरे पड़े थे। गली निवासियों ने मांग की है कि इलाके में पक्के तौर पर पुलिस कर्मियों की तैनाती की जाए और साथ ही पी.सी.आर. वाले समय-समय पर वहां पर निरिक्षण करते रहे।
क्या कहना है पुलिस अधिकारी का
इस संबंध में पुलिस चौकी बस स्टैंड के इंचार्ज दीपक कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों का आपस में पहले से ही झगड़ा चल रहा है। वहीं गोलियां चलाने की बात सरासर गलत है। देर रात को जब एक पक्ष ने दो लोगों को पकड़वाया तो उन दोनों की पहले पक्ष की ओर से काफी मारपीट की गई। इनमें से एक युवक आई.सी.यू. में दाखिल है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने कई बार दोनों पक्षों को संदेश भेजा है कि आकर लिखित बयान दर्ज करवाओं, परंतु कोई भी पक्ष थाने नहीं आ रहा है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here