सिविल अस्पताल में बोला शराबी, सस्पैंड करवा दूंगा

punjabkesari.in Sunday, Sep 30, 2018 - 04:03 PM (IST)

जालंधर(शौरी): शराब के नशे में धुत्त एक व्यक्ति ने देर रात सिविल अस्पताल के एमरजैंसी वार्ड में जमकर हंगामा करते हुए स्टाफ को यह तक कहकर धमकी दे डाली कि उसके मंत्रियों के साथ संबंध हैं, वह सभी को सस्पैंड करवा देगा। 

वार्ड में हंगामे की सूचना पाकर अस्पताल में तैनात चौकी की पुलिस ने शराबी को काबू किया और बड़ी मुश्किल से उसे थाना-4 की पुलिस के हवाले किया। हालांकि पुलिस ने खबर लिखे थाने तक शराबी का मैडीकल नहीं करवाया और इस आस में बैठी रही कि शायद राजीनामा हो जाए और पुलिस को केस न दर्ज करना पड़े।

पीड़ित मनीष निवासी गांव मालड़ी ने बताया कि उसकी एमरजैंसी वार्ड में पॢचयां बनाने की ड्यूटी है। इस दौरान कुछ लोग शराब के नशे में धुत्त व्यक्ति जोकि कोट सदीक का रहने वाला है, को लेकर आए। उसका उपचार किया गया तथा थोड़ी देर के बाद व्यक्ति उठा और सिर पर चोट लगी होने के कारण शोर मचाने लगा कि उसकी एम.एल.आर. काटी जाए, किसी ने उस पर हमला किया है। सरकारी फीस जमा करवाने को कहा तो उक्त व्यक्ति विवाद व गाली-गलौच करने लगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News