AAP ज्वाइन करने के बाद क्या बोले राबिन सांपला, सुनें उनकी जुबानी

punjabkesari.in Tuesday, Apr 23, 2024 - 07:23 PM (IST)

पंजाब डैस्क : AAP ज्वाइन करने के बाद राबिन सांपला का पहला बड़ा बयान सामने आया है। भाजपा युवा नेता रहे और SC मोर्चे के उपप्रधान रॉबिन सांपला का आम आदमी पार्टी में शामिल होने के बाद पहला बयान सामने आया है। AAP में शामिल होने के बाद रोबिन ने कहा कि वह भाजपा में 15 से 20 साल से सेवाएं निभाते रहे, लेकिन वहां पर वर्कर की कोई सम्मान नहीं है, जिसके चलते उन्होंने अब आम आदमी पार्टी का दामन थामा है। उन्होंने कहा कि आप पार्टी पिछले साल से काफी अच्छा काम कर रही है। आप पार्टी वर्करों और गरीबों की पार्टी है। मुझे इस बात को कहने से कोई गुरेज नहीं है कि आप पार्टी दलितों की पार्टी है। इस पार्टी में प्रत्येक वर्ग की सुनवाई होती है।

बता दें कि भारतीय जनता पार्टी को बड़ा झटका देते हुए बीजेपी नेता रॉबिन सांपला ने आज आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया। रॉबिन सांपला, विजय सांपला के रिश्तेदार हैं। रॉबिन सांपला 10 सालों से ज्यादा समय से बीजेपी से जुड़े हुए थे और उनकी जालंधर में काफी अच्छी पकड़ मानी जाती है। कयास तो यह भी लगाए जा रहे हैं कि रॉबिन सांपला को लोकसभा चुनाव के लिए जालंधर से बीजेपी टिकट के दावेदारों में से एक माना जा रहा था, लेकिन रिंकू को टिकट मिलने के बाद से वह बीजेपी से नाराज थे। इसी वजह से आज वह चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Recommended News

Related News