थाने में घुसकर युवकों ने की SHO से मारपीट

punjabkesari.in Sunday, Mar 10, 2019 - 02:01 PM (IST)

फिरोजपुरःफिरोजपुर सिटी थाने में उस समय हंगामा हो गया,जब 20-25 अज्ञात लोगों ने एस.एच.ओ. पर हमला कर दिया। जानकारी के अनुसार एस.एच.ओ. ने नाकेबंदी के दौरान कुछ युवकों को रोका था। इस पर उक्त युवक पुलिस से झगड़े पड़े। कुछ समय बाद उक्त युवक परिवारिक सदस्य  जबरन थाने में आकर एस.एच.ओ. से मारपीट करने लग पड़े।

इस दौरान उनकी वर्दी भी फट गई। इस संबंधी जब एस.एच.ओ. चंद्रशेखर से बातचीत की गई तो उन्होंने  कुछ भी बताने से इंकार कर दिया। हालांकि उन्होंने माना कि थाने में नौजवानों द्वारा हमला किया गया है। वहीं सीनियर अधिकारियों ने इस मामले में कुछ भी कहने से इंकार कर दिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Related News