Punjab: जिला प्रशासन ने जारी किया Google Form, लोगों को मिलेगा खूब फायदा

punjabkesari.in Friday, Jul 11, 2025 - 10:17 AM (IST)

अमृतसर : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के आदेशों के तहत जिला प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है। हाल ही में जिला प्रशासन अमृतसर ने पंजाब के मुख्यमंत्री के आदेशों और डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी के नेतृत्व में 41 शहरी सड़कों को विभिन्न वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा गोद लिया गया है। इस पहल को और आगे बढ़ाते हुए जिला प्रशासन ने अब एक गूगल फॉर्म भी जारी किया है, जिसके माध्यम से जनता से सेवाओं और सड़कों से संबंधित शिकायतें और सुझाव एकत्र किए जाएंगे।

इसकी जानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी ने बताया कि इस गूगल फॉर्म के जरिए नागरिक अपने इलाके का नाम, सड़कों की स्थिति, जलभराव की समस्या, बंद स्ट्रीट लाइटें, फुटपाथ से जुड़ी दिक्कतें आदि रिपोर्ट कर सकते हैं। विशेष बात यह है कि इन सभी शिकायतों की निगरानी स्वयं डिप्टी कमिश्नर अमृतसर द्वारा प्रतिदिन की जाएगी। डिप्टी कमिश्नर ने लोगों से अपील की कि वे इस डिजिटल प्लेटफार्म का लाभ उठाएं और सड़कों को और अधिक सुरक्षित, स्वच्छ और सुंदर बनाने में प्रशासन का सहयोग करें।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News