रविवार के Lockdown को लेकर जिला प्रशासन का स्पष्टीकरण, पढ़ें पूरी खबर
punjabkesari.in Friday, Jun 18, 2021 - 03:05 PM (IST)

जालंधरः पंजाब में कोरोना के कम हो रहे मामले को लेकर सरकार द्वारा राज्य में की गई पाबंदियों पर ढील दी गई है। सरकार द्वारा नाईट कर्फ्यू रात 8 बजे से सुबह 5 बजे तक कर दिया गया है। वहीं जालंधर की बात करें तो जिला प्रशासन ने रविवार का लॉकडाउन तक खत्म कर दिया है और इस दिन भी गैर जरूरी दुकानें खोलने के आदेश दिए जा चुके है।
दरअसल, जालंधर में अफवाह फैली गई है कि रविवार का लॉक डाउन जारी रहेगा लेकिन जिला प्रशासन द्वारा अफवाहों पर विराम लगाया गया है। उन्होंने स्पष्टीकरण देते कहा कि रविवार को भी जिले में आम दिनों की तरह ही दुकानें खुलेंगी और कर्फ्यू रात 8 से सुबह 5 बजे तक ही लगेगा।
बता दें कि पिछले दिनों डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी की तरफ से दुकानों के समय में तब्दीली करते हुए समय को बढ़ाया गया था। जालंधर में दुकानों के 8 बजे तक खुलने के आदेश जारी किए जा चुके है। इससे पहले 6 बजे तक दुकानें खोली जाती थी लेकिन इनमें अब बड़ा बदलाव किया गया है।