जिला निर्वाचन अधिकारी ने ई.वी.एम. व वी.वी.पैट. मशीन को लेकर दिए ये आदेश

punjabkesari.in Saturday, Jan 29, 2022 - 03:23 PM (IST)

तरनतारन (रमन): डिप्टी कमिश्नर तरनतारन कुलवंत सिंह ने जिले में चुनाव प्रक्रिया की व्यवस्थाओं की समीक्षा के लिए जिला प्रशासनिक परिसर तरनतारन में सभी रिटर्निंग अधिकारियों और विभिन्न नोडल अधिकारियों के साथ बैठक की। इस अवसर पर अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर जगविंदरजीत सिंह ग्रेवाल, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर विकास परमजीत कौर, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर शहरी विकास एस.एस.बल., एस.डी.एम. तरनतारन रजनीश अरोड़ा, एस.डी.एम. खड़ूर साहिब दीपक भाटिया और एस.डी.एम. पट्टी अलका कल्याण के अलावा विभिन्न सैलों के नोडल अधिकारी भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ेंः 'आप' के इस उम्मीदवार का अकाली वर्करों ने किया विरोध, चुनाव आयोग से की यह मांग

बैठक को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी रिटर्निंग अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि ई.वी.एम. और वी.वी.पैट. ले जाने वाले सभी वाहनों में जी.पी.एस. लगाना सुनिश्चित करें। सभी सेक्टर अधिकारियों और पोलिंग पार्टियों को ले जाने वाले सभी वाहनों पर जी.पी.एस. लगाना भी जरूरी है। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार ई.वी.एम. और वी.वी.पैट के परिवहन के लिए जी.पी.एस. ट्रैकर और मोबाइल आधारित ट्रैकिंग सिस्टम से लैस लगभग 390 वाहनों का उपयोग किया जाएगा।

यह भी पढ़ेंः राहुल गांधी के दौरे का बायकाट करने वाले सांसदों के लिए हाईकमान ने उठाया यह कदम

इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी रिटर्निंग अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि नवगठित मतदाताओं के एपिक कार्ड संबंधित बी.एल.ओ. के माध्यम से उनके घरों तक पहुंचाए जाएं। मतदाता जानकारी के लिए मुद्रित मतदाता गाइड को भी घर-घर जाकर बी.एल.ओ. तक पहुंचाया जाना चाहिए। उन्होंने जिले के लोगों से बिना किसी डर या आशंका के अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Recommended News

Related News