Diwali Bumper : इस शहर के शख्स की बदली किस्मत! जीते 11 करोड़ रुपये

punjabkesari.in Saturday, Nov 01, 2025 - 06:21 PM (IST)

बठिंडा (विजय वर्मा) : बठिंडा की रतन लॉटरी एजेंसी ने इस साल का दिवाली बंपर निकालकर पंजाब के इतिहास में नया अध्याय जोड़ दिया है। एजेंसी से निकला 11 करोड़ रुपये का पहला इनाम राज्य का अब तक का सबसे बड़ा जैकपॉट है। इनाम की घोषणा होते ही शहर में खुशी की लहर दौड़ गई। रतन लॉटरी एजेंसी के बाहर ढोल-नगाड़ों की थाप पर भांगड़ा डाला गया, मिठाइयां बांटी गईं और दुकान को फूलों व गुब्बारों से सजाया गया। 

रतन लॉटरी एजेंसी के मालिक उमेश कुमार ने बताया कि वे करीब 40 वर्षों से लॉटरी व्यवसाय में हैं और अब तक 42 लोगों को करोड़पति बना चुके हैं। यह 11 करोड़ की इनामी राशि उनके 43वें ग्राहक ने जीती है। उन्होंने बताया कि यह बठिंडा के लॉटरी इतिहास का सबसे बड़ा इनाम है, जो पूरे पंजाब में चर्चा का विषय बन गया है।

Lottery Winner

हालांकि अभी विजेता की पहचान आधिकारिक रूप से सामने नहीं आई है, लेकिन सूत्रों के अनुसार, यह इनाम फरीदकोट के एक व्यक्ति के नाम निकला है जो अपने रिश्तेदारों से मिलने बठिंडा आया था। बताया जाता है कि बच्चे की जिद पर उसने लॉटरी टिकट खरीदा था और वही टिकट उसकी किस्मत बदल गया। उमेश कुमार ने कहा, “यह हमारे लिए गर्व का पल है। किस्मत कब, कहां बदल जाए, कोई नहीं जानता, लेकिन इस दिवाली बंपर ने साबित कर दिया कि बठिंडा की धरती पर चमत्कार अब भी होते हैं।”

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila