20 या 21 अक्तूबर श्री हरिमंदिर साहिब में इस दिन मनाया जाएगा बंदी छोड़ दिवस/दिवाली
punjabkesari.in Friday, Oct 17, 2025 - 02:15 PM (IST)

अमृतसर: श्री हरिमंदर साहिब में बंदी छोड़ दिवस इस वर्ष 21 अक्टूबर को मनाया जाएगा। प्राचीन परंपरा के अनुसार, इस अवसर पर श्री अकाल तख़्त साहिब के जत्थेदार दर्शनी ड्योढी से क़ौम के नाम संदेश जारी करेंगे। नानकशाही कैलेंडर के अनुसार, इस बार बंदी छोड़ दिवस श्री हरिमंदिर साहिब में श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जाएगा।
इसके अलावा, सरकार द्वारा जारी इस वर्ष के कैलेंडर और डायरी के अनुसार, प्रदेश में दिवाली की सरकारी छुट्टी 20 अक्टूबर, सोमवार को घोषित की गई है, जिससे आम लोगों और संगतों में कुछ भ्रम पैदा हुआ है। दूसरी ओर, शिरोमणि कमेटी द्वारा प्रकाशित और इस वर्ष के जारी नानकशाही कैलेंडर के अनुसार, बंदी छोड़ दिवस/दिवाली 21 अक्टूबर, 5 कत्तक को ही मनाई जाएगी। इस संबंध में शिरोमणि कमेटी की आधिकारिक वेबसाइट पर भी जानकारी उपलब्ध है।