भीख मांगने वाले बच्चों का होगा DNA टेस्ट, निर्देश जारी
punjabkesari.in Tuesday, Jul 22, 2025 - 06:44 PM (IST)

गुरदासपुर (हरमन): पंजाब सरकार द्वारा चलाए जा रहे प्रोजेक्ट जीवनजीत-2 के तहत जिले में बाल मजदूरी और बाल भीख को रोकने के लिए जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक डिप्टी कमिश्नर गुरदासपुर, दलविंदरजीत सिंह की अध्यक्षता में हुई। इस अवसर पर जिला कानूनी सेवाएं प्राधिकरण के सचिव हरप्रीत सिंह, जिला प्रोग्राम अधिकारी जस्मीत कौर और जिला बाल कल्याण समिति के सदस्य उपस्थित थे।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए डिप्टी कमिश्नर ने ज़िला स्तरीय टास्क फोर्स के अधिकारियों को निर्देश दिए कि बाल मजदूरी, बाल भीख और भीख मांग रहे बच्चों पर हो रहे अत्याचारों को रोकने के लिए पंजाब सरकार द्वारा चलाए जा रहे प्रोजेक्ट जीवनजीत-2 को जिले में प्रभावी ढंग से लागू किया जाए। उन्होंने कहा कि ज़िले के विभिन्न शहरों में बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और चौराहों पर विशेष रूप से छापेमारी की जाए ताकि बाल भीख को रोका जा सके।
उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय टास्क फोर्स द्वारा जो भीख मांगते हुए बच्चे पकड़े गए हैं या पकड़े जाएंगे, उनके माता-पिता को सूचित किया जाएगा और उनके आने पर बच्चों को उनके हवाले किया जाएगा। जब तक बच्चों के माता-पिता नहीं आते, तब तक उन्हें शेल्टर होम में रखा जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि भीख मांगते हुए पकड़े गए बच्चों के डी.एन.ए. टेस्ट कराए जाएंगे ताकि उनके पारिवारिक संबंधों की पुष्टि की जा सके। अधिकारियों को सख्त हिदायत दी गई कि वे जिले में बाल मजदूरी और बाल भीख को जड़ से खत्म करने के लिए पूरी निष्ठा और जिम्मेदारी से कार्य करें।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here