घर से निकलने से पहले ये खबर पढ़ना न भूलें, अब शास्त्री नगर के बाद बंद रहेगी ये रेलवे क्रॉसिंग

punjabkesari.in Friday, Jul 26, 2024 - 03:19 PM (IST)

लुधियाना, (हितेश) : शास्त्री नगर रेलवे क्रॉसिंग के बाद अब मिड्डा चौक रेलवे क्रॉसिंग एक हफते तक बंद रहेगा। यह जानकारी रेलवे विभाग द्वारा दी गई है, जिसके मुताबिक लुधियाना - बद्दोवाल रेलवे सेक्शन को डबल करने का काम चल रहा है।

यह काम पुरा होने में एक हफते का समय लग सकता है, जिसके चलते कोचर मार्केट चौक, जवाहर नगर से मिड्डा चौक रेलवे क्रॉसिंग से माडल टाऊन की तरफ आने-जाने का रास्ता बंद रहेगा। इस दौरान सहयोग लेने के लिए रेलवे विभाग द्वारा एस डी एम के जरिए जिला प्रशासन व पुलिस को भी सुचित कर दिया गया है। हालांकि रास्ता बंद करने के लिए आर पी एफ व जी आर पी की ड्यूटी भी लगाई गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Radhika Salwan

Related News