लुधियाना: 5 दिन बंद रहेगा जुगियाना रेलवे फाटक, रुट प्लान जारी
punjabkesari.in Thursday, Dec 25, 2025 - 05:14 PM (IST)
लुधियाना (सुरिंद्र सन्नी): रिपेयर के चलते 5 दिन के लिए जुगियाना का रेलवे फाटक बंद रहेगा। फाटक को 25 दिसम्बर सुबह 9 बजे से 29 दिसम्बर शाम 5 बजे तक यातायात के लिए बंद किया जाएगा।
इसके लिए ट्रैफिक पुलिस द्वारा जगह-जगह बोर्ड लगाकर लोगों को वैकल्पिक रास्तों के बारे में बताया गया है। ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों के अनुसार जुगियाना फाटक से चंडीगढ़ रोड, मंगली तथा फोकल प्वाइंट की ओर जाने वाले लोग ढंडारी पुल के रास्ते मंगली होते हुए चंडीगढ़ जा सकेंगे। ऐसे ही रामगढ़ की तरफ जाने वाले वाहन चालक एयरपोर्ट रोड फाटकों से मंगली जाते हुए आगे जाएंगे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

