भीषण गर्मी से बचने के लिए डॉक्टरों ने जारी की Advisory,जरूर अपनाएं

punjabkesari.in Thursday, Apr 28, 2022 - 10:35 AM (IST)

लुधियाना(सलूजा): गर्मी बढ़ने के साथ ही लू का प्रकोप भी दिन-प्रति दिन बढ़ता ही जा रहा है। हर किसी का इस मौसम में घर से निकलना मुश्किल हो गया है। लू ने लुधियानवियों को बेहाल करके रख दिया है। 

आज महानगर में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सैल्सियस व न्यूनतम 20 डिग्री सैल्सियस रिकार्ड किया गया। सुबह के समय हवा में नमी की मात्रा 43 व शाम को 13 प्रतिशत रही। लू के इस प्रकोप में डॉक्टर हर किसी को यहीं सलाह दे रहे हैं कि पीने वाली पानी का अधिक से अधिक इस्तेमाल करें और बाहर के खाने से परहेज ही करे।

 काले रंग के कपड़े बिलकुल न पहने। जब भी घर से बाहर निकले तों सिर को कवर करके ही निकलें अपने साथ पानी की बोतल लेकर भी जाए। बच्चों व बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें। पशु माहिरों का कहना है कि अपने पालतू जानवरों का विशेष ध्यान रखें और उनके लिए छांव तथा पीने वाले पानी का उचिचित प्रबंध करके रखें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News