गुब्बारों के साथ खेलते समय मजाक में भी न करें ये गलती, जा सकती है जान
punjabkesari.in Wednesday, Sep 10, 2025 - 06:43 PM (IST)

पंजाब डेस्क : रंग-बिरंगे गुब्बारों के साथ अक्सर ही बच्चों और युवाओं को मौज मस्ती करते हुए देखा जाता है। वहीं जन्मदिन या पार्टियों में भी रंग-बिरंगे गुब्बारों से सजावट की जाती है। इसी बीच एक बेहद ही चौंकाने वाला मामला सामने है। आपको बता दें कि कई बार बच्चे व युवा मस्ती-मजाक में इन गुब्बारों में भरी गैस को सूंघ लेते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऐसा करना आपकी जान के लिए बेहद खतरनाक साबित हो सकता है?
एक ऐसे ही हादसे से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कार में बैठी एक लड़की मजाक-मजाक करते हुए गुब्बारे की गैस मुंह में खींच लेती है, जिसके बाद कुछ ही सेकंड में उसकी जान खतरे में पड़ जाती है। इस दौरान कार में बैठी बच्ची और उसके पिता उसकी हालत देखकर डर जाते हैं और उसे होश में लाने की कोशिश करते हैं। सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों को जानलेवा शरारतों से बचने की सलाह दी गई है। आपको बता दें कि जरूरी नहीं कि बच्चे ही ऐसी गलती करते हैं। कई बार युवा भी मजाक में ऐसा काम कर बैठते हैं जिससे उनकी जान खतरे में पड़ जाती है।
अगर हम विशेषज्ञों की माने तो जब कोई व्यक्ति हीलियम गैस को अंदर खींच लेता है तो तुरंत शरीर में मौजूद ऑक्सीजन की जगह ले लेती है। इससे दिल और दिमाग तक ऑक्सीजन की आपूर्ति अचानक रुक जाती है। इसके बाद गैस को अंदर खींचने वाला व्यक्ति कुछ ही सेकंड में बेहोश हो सकता है। कई मामलों में तो व्यक्ति की मौत भी हो सकती है। आपको बता दें कि, हीलियम एक रंगहीन और गंधहीन गैस है। यह धीरे-धीरे फेफड़ों और खून से ऑक्सीजन को खत्म कर देती है। यदि दिमाग को ऑक्सीजन की कमी हो जाए तो ब्रेन डैमेज हो सकता है, जिस कारण बेहोशी और यहां तक की मौत का भी खतरा बन जाता है। अक्सर ऐसे मामले विदेशों में देखे जाते हैं लेकिन अब हीलियम गैस वाले गुब्बारों का रुझान भारत में बढ़ गया है। ऐसे में माता-पिता और बच्चों की चेतावनी दी जाती है कि मजाक में भी ऐसी गलती न करें।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here