डंकी ने निगला एक और मां का बेटा, अमेरिका जाते समय रास्ते में जो हुआ जान कांप उठेगी रूह

punjabkesari.in Sunday, Feb 23, 2025 - 12:16 PM (IST)

डेराबस्सी : डेराबस्सी ब्लॉक के गांव शेखपुरा कलां का एक 24 वर्षीय युवक 8 महीने पहले डंकी के जरिए अमेरिका जाने के लिए घर से निकला था। बीमारी के कारण अमेरिका पहुंचने से पहले ही कंबोडिया में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान शेखपुरा कलां निवासी रणदीप के रूप में हुई है। मृतक रणदीप का परिवार उसके शव के आने का इंतजार कर रहा है। पीड़ित परिवार ने डेराबस्सी पुलिस में एजेंट के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करवाई है।

जानकारी के अनुसार मृतक रणदीप (24) पुत्र बलविंदर निवासी गांव शेखपुरा कलां परिवार में सबसे छोटा था तथा अभी अविवाहित था। उसने केवल दसवीं कक्षा तक पढ़ाई की थी और उसका सपना अमेरिका जाने का था। वह अंबाला में एक रिश्तेदार ट्रैवल एजेंट के साथ करीब 43 लाख रुपये का सौदा करने के बाद अमेरिका के लिए घर से निकल गया था।

उसके परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत खराब है और उसका परिवार दिहाड़ी मजदूरी करके अपना गुजारा करता है। किसी तरह उन्होंने कर्ज लेकर 25 लाख रुपये जुटाए। इस दौरान अमेरिका में राष्ट्रपति ट्रम्प ने अवैध रूप से अमेरिका में आए लोगों को डिपोर्ट करने का आदेश जारी किया, इस कारण एजेंट ने उन्हें अमेरिका ले जाने की झूठी उम्मीद देते हुए लगभग 6 महीने तक अवैध रूप से एक देश से दूसरे देश में घुमाया।

PunjabKesari

एजेंट ने उसे अमेरिका के बजाय पहले वियतनाम भेज दिया, जहां वे तीन महीने तक रहा। इस दौरान समय पर इलाज न मिलने के कारण उसका इंफेक्शन बढ़ गया। परिजनों द्वारा एजेंट पर रणदीप को वापस भेजने के लिए दबाव डाला जा रहा था। एजेंट उसे अमेरिका के बजाय ऑस्ट्रेलिया या कनाडा भेजने की पेशकश कर रहा था। लेकिन परिवार ने साफ इनकार कर दिया और लड़के को वापस भेजने को कहा।   

एजेंट ने उसे बिना पासपोर्ट के कंबोडिया भेज दिया, जहां वह फंस गया और उसका इंफेक्शन बढ़ता गया और इलाज के अभाव में बीते दिन उसकी मौत हो गई। परिवार के सदस्यों ने आरोप लगाया कि वह एक गरीब परिवार से संबंध रखते। उन्होंने लोन लेकर एजेंट को 25 लाख रुपए दे दिए, लेकिन न तो पैसे बचे और न ही उनका बेटा। मृतक का शव अभी तक वापस नहीं लाया जा सका है। युवक की मौत से परिवार व गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। परिवार ने एजेंट के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News