Heavy Rain: Punjab के दर्जनभर गांव डूबे, टूटा धुस्सी बांध, तस्वीरों में देखें हालात

punjabkesari.in Tuesday, Aug 26, 2025 - 10:33 AM (IST)

दीनानगर (हरजिंदर सिंह गोराया): विधानसभा हलका दीनानगर के अधीन आने वाले गांवों में रावी दरिया का कहर देखने को मिल रहा है। जानकारी के अनुसार रावी दरिया में पिछले दो दिनों से लगातार पानी छोड़े जाने और रविवार से जारी भारी बारिश के कारण पानी का स्तर काफी हद तक बढ़ गया है। 

PunjabKesari

इसी वजह से रावी दरिया से डेढ़ से दो किलोमीटर की दूरी पर बसे गांव चक्क सहाय, रामपुर और मकोड़ा में घरों के अंदर पानी घुस गया है, जिससे लोगों को अपना घर छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा है। सूत्रों के अनुसार, गांव जैनपुर के नजदीक धुस्सी बांध टूटने के कारण आसपास के दर्जनभर गांवों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। वहीं, गांव काहना में भी पानी चारों तरफ फैला हुआ है।

PunjabKesari

दूसरी तरफ, रावी दरिया के पार बसे सात गांवों के लोगों से जग बाणी ने टेलीफोन के जरिए संपर्क किया तो वहां के पूरे गांव पानी से घिरे हुए मिले। इसी तरह अगर गांव जग्गोचक, टांडा झबकरा, जोगर, आबादी चंडीगढ़, हरिजन कॉलोनी झबकरा आदि की बात की जाए तो वहां भी बाढ़ की चपेट में आने का पूरा अंदेशा जताया जा रहा है। इसी खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने पूरे गुरदासपुर जिले के अंदर स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News