कांग्रेस में फिर भूचाल! डॉ. नवजोत कौर ने अपने ही नेता को बताया ''अकाली दल, मजीठिया टीम''
punjabkesari.in Tuesday, Oct 14, 2025 - 12:35 PM (IST)

अमृतसर/चंडीगढ़: क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू के पंजाब की राजनीति में फिर से सक्रिय होने के साथ ही उनकी पत्नी डॉ. नवजोत कौर सिद्धू ने एक बार फिर कांग्रेस पार्टी में भूचाल खड़ा कर दिया है। डॉ. नवजोत कौर ने पहले ही ऐलान कर दिया था कि उन्हें टिकट मिले या न मिले, वह अमृतसर पूर्व से चुनाव जरूर लड़ेंगी। लेकिन अब उन्होंने अपनी ही पार्टी के वरिष्ठ नेताओं पर खुलकर निशाना साधकर कांग्रेस की अंदरूनी लड़ाई को चरम पर पहुंचा दिया है।
अपने ही नेताओं पर बड़ा हमला: 'अकाली दल, मजीठिया टीम'
ताजा विवाद तब शुरू हुआ जब कांग्रेस ने अमृतसर पूर्व विधानसभा क्षेत्र की कमान पूर्व सांसद जसबीर डिम्पा को सौंप दी। हाल ही में डिम्पा कांग्रेस महिला मोर्चा की ज़िला अध्यक्ष शिवानी शर्मा के घर एक बैठक के लिए पहुंचीं। इस बैठक का वीडियो जब सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया, तो डॉ. नवजोत कौर ने इस पर टिप्पणी करते हुए लिखा: "अकाली दल, मजीठिया टीम"! उनकी इस तीखी टिप्पणी ने राजनीति में हलचल मचा दी है। सोशल मीडिया पर लोग सवाल उठा रहे हैं कि महिला मोर्चा अध्यक्ष किस पार्टी से हैं।
एकजुटता की कोशिशें नाकाम
पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर रंधावा और अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग जैसे वरिष्ठ पार्टी नेता पार्टी को एकजुट करने की कोशिश कर रहे थे, क्योंकि उन्होंने साफ कह दिया था कि कांग्रेस की जीत पर ही सिद्धू मुख्यमंत्री बनेंगे। लेकिन जैसे ही सिद्धू परिवार की वापसी हुई, उन्होंने अपनी ही पार्टी के नेताओं पर फिर से निशाना साधना शुरू कर दिया।
कांग्रेस में एक और भूचाल! डॉ. नवजोत कौर ने अपनी ही नेता को बताया 'अकाली दल, मजीठिया टीम'
अमृतसर/चंडीगढ़: क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू के पंजाब की राजनीति में फिर से सक्रिय होने के साथ ही उनकी पत्नी डॉ. नवजोत कौर सिद्धू ने एक बार फिर कांग्रेस पार्टी में भूचाल ला दिया है। डॉ. नवजोत कौर ने पहले ही ऐलान कर दिया था कि उन्हें टिकट मिले या न मिले, वह अमृतसर पूर्व से चुनाव ज़रूर लड़ेंगी। लेकिन अब उन्होंने अपनी ही पार्टी के वरिष्ठ नेताओं पर खुलकर निशाना साधकर कांग्रेस की अंदरूनी लड़ाई को चरम पर पहुँचा दिया है।
अपने ही नेताओं पर बड़ा हमला: 'अकाली दल, मजीठिया टीम'
ताज़ा विवाद तब शुरू हुआ जब कांग्रेस ने अमृतसर पूर्व विधानसभा क्षेत्र की कमान पूर्व सांसद जसबीर डिम्पा को सौंप दी। हाल ही में डिम्पा कांग्रेस महिला मोर्चा की ज़िला अध्यक्ष शिवानी शर्मा के घर एक बैठक के लिए पहुँचीं। इस बैठक का वीडियो जब सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया, तो डॉ. नवजोत कौर ने इस पर टिप्पणी करते हुए लिखा: "अकाली दल, मजीठिया टीम"! उनकी इस तीखी टिप्पणी ने राजनीति में हलचल मचा दी है। सोशल मीडिया पर लोग सवाल उठा रहे हैं कि महिला मोर्चा अध्यक्ष किस पार्टी से हैं।
एकता की कोशिशें नाकाम
पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर रंधावा और अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग जैसे वरिष्ठ पार्टी नेता पार्टी को एकजुट करने की कोशिश कर रहे थे, क्योंकि उन्होंने साफ कह दिया था कि कांग्रेस की जीत पर ही सिद्धू मुख्यमंत्री बनेंगे। लेकिन जैसे ही सिद्धू परिवार की वापसी हुई, उन्होंने अपनी ही पार्टी के नेताओं पर फिर से निशाना साधना शुरू कर दिया।