अकाली दल व कांग्रेस को बड़ा झटका, डा. सुखवीर सलारपुर सैंकड़ों साथियों समेत BSP में शामिल

punjabkesari.in Friday, May 11, 2018 - 09:46 AM (IST)

जालंधर (महेश): शिरोमणि अकाली दल व कांग्रेस को उस समय बड़ा झटका लगा जब डा. सुखवीर सिंह सलारपुर अपने सैंकड़ों साथियों समेत आज बहुजन समाज पार्टी (बसपा) में शामिल हो गए। वह जालंधर कैंट हलके के मौजूदा विधायक परगट सिंह के खासमखास रहे हैं और इस समय वह यूथ अकाली दल पंजाब के सचिव के रूप में सेवाएं निभा रहे थे।

गरीबों व दलितों की आवाज तेज-तर्रार युवा नेता डा. सुखवीर सलारपुर का बसपा में शामिल होने पर वीरवार को पार्टी कार्यालय टॉवर एन्क्लेव, नकोदर रोड (जालंधर) में हुए एक समारोह में बसपा के वरिष्ठ राष्ट्रीय नेता एम.एल. तोमर, प्रधान रछपाल सिंह राजू व पंजाब इंचार्ज राजिन्द्र सिंह रीहल, निर्मल सिंह सुमन समेत अन्य लीडरशिप ने स्वागत किया। डा. सुखवीर काफी साल पहले बसपा को ही अलविदा कहकर अकाली दल में गए थे। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बलविंद्र बंगा के नेतृत्व में कई कांग्रेसियों ने भी बसपा दामन थामा है। तोमर, राजू व राजिन्द्र रीहल ने कहा कि डा. सुखवीर सलारपुर जैसे नेताओं के बसपा में आने से पार्टी को बहुत मजबूत होगी। उन्होंने बताया कि बसपा शाहकोट में हो रहा उपचुनाव नहीं लड़ रही है और न ही अभी तक किसी अन्य पार्टी को समर्थन देने की घोषणा की गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News