Lok Sabha Election:खडूर साहिब सहित 3 सीटों पर BSP ने किया उम्मीदवारों का ऐलान

punjabkesari.in Friday, May 03, 2024 - 08:57 AM (IST)

पंजाब डेस्कः बहुजन समाज पार्टी द्वारा खडूर साहिब सहित 3 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया गया है। बसपा द्वारा खडूर साहिब से इंजीनियर सतनाम सिंह तूड़, अमृतसर से विशाल संधू और चंडीगढ़ से डॉ. ऋतु  सिंह को उम्मदीवार घोषित किया गया है।

बसपा के राज्य प्रधान जसवीर सिंह गढ़ी ने बताया कि सतनाम सिंह तूड़ बी.टैक पास है, जिसकी उम्र 29 साल है। इसी तरह अमृतसर से विशान संधू को उम्मीदवार बनाया गया है, जो 2020 में बसपा में शामिल हुए थे और जिला पदाधिकारी के तौर पर विधानसभा जंडियाला पर विधानसभा अटारी के संगठन की देख-रेख कर रहे थे। चंडीगढ़ से उम्मीदवार घोषित की गई डॉ.ऋतु दिल्ली में प्रोफेसर रह चुकी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News