Punjab : हथियारों की सप्लाई करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 5 सदस्य हथियारों सहित गिरफ्तार

punjabkesari.in Saturday, Jun 29, 2024 - 07:18 PM (IST)

फिल्लौर (भाखड़ी): पुलिस ने हथियार सप्लाई करने वाले गिरोह के 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 4 पिस्टल 32 बोर, एक देसी रिवाल्वर 315 बोर, 9 जिंदा रौंद, 8 मैगजीन व 2 मोटरसाइकिल बरामद किए है। पकड़े गए गिरोह को अमरीका में बैठा गैंगस्टर सौरव गुजर और जेल में बैठा गैंगस्टर सोनू खत्री आपरेट कर रहे थे। एस.एस.पी. जालंधर अंकुर गुप्ता ने बताया कि गैंगस्टर और नशा तस्करों के विरुद्ध चलाई विशेष मुहिम में जसरूप कौर बाठ आई.पी.एस. पुलिस कप्तान इंवैस्टिगेशन और डी.एस.पी. सब डिवीजन फिल्लौर सरवनजीत सिंह की पुलिस पार्टी के हाथ बड़ी सफलता लगी है।

उनकी पुलिस टीमें सतलुज दरिया के नजदीक हाईटैक नाके पर वाहनों की जांच कर रही थी, तभी उन्हें लुधियाना की तरफ से आते हुए 2 मोटरसाइकिल दिखाई दिए जिन पर 5 लड़के सवार थे। जिन्हें रुकवा कर जब उनकी तलाशी ली तो उनके पास से भारी मात्रा में हथियार और गोली सिक्का बरामद हुआ। गैंग के मुख्य लीडर सोनू खत्री व सौरव पर पंजाब के कई थानों में संगीन धाराओं में मुकद्दमे दर्ज है। सौरव गुर्जर जो जमानत पर जेल से बाहर आ गया था वह डौंकी के रास्ते अमरीका पहुंच गया और गैंगस्टर सोनू खत्री जो जेल में बंद है उसके साथ मिलकर अपने गैंग को आपरेट कर रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News