रोबोटिक्स ज्वाइंट रिप्लेसमेंट पर अंतरराष्ट्रीय गोष्ठी में राष्ट्रीय फैकल्टी बने डॉ. तनवीर भुटानी

punjabkesari.in Saturday, May 27, 2023 - 10:46 AM (IST)

पंजाब डेस्क : बीमारियों के निदान व लोगों को प्रभावी इलाज मुहैया कराने के लिए लगातार चल रहे अनुसंधान के कारण हर रोज नई टेक्नीक सामने आ रही है और इसका निरंतर विकास हो रहा है। इसी अनुसंधान के कारण विकसित हुआ रोबोटिक्स आर्थोपेडिक सर्जरी के क्षेत्र में क्रांति ला रहा है। वर्तमान समय में रोबोटिक्स की सहायता से होने होने वाली घुटना बदलने की सर्जरी की संख्या लगातार बढ़ रही है, क्योंकि इससे मरीज जल्दी ही अपनी पुरानी जीवनशैली को अपना सकता है। खान-पान में आ रहे बदलाव के कारण भारी संख्या में लोग घुटने के दर्द से जूझ रहे हैं। उन्हें खुलकर चलने में भारी परेशानी होती है।

इस दर्द से छुटकारा पाने के लिए वे पारंपरिक की बजाय पूरी तरह से प्रभावी और सही इलाज आर्थोपेडिक्स रोबोटिक सर्जरी को चुनते हैं, क्योंकि इस विधि से कई तरह के लाभ होते हैं और इसके परिणाम भी साकारात्मक ही रहते हैं। डॉ. तनवीर सिंह भुटानी ने जॉनसन एंड जॉनसन की वेलीज सीरीज की डिवाइस लांच करके उत्तर भारत में रोबोटिक्स की मदद से घुटना बदलने की तकनीक स्थापित करके नया कीर्तिमान पेश किया है। डॉ. भुटानी को 26 मई 2023 को पूणे में रोबोटिक्स ज्वाइंट रिप्लेसमेंट विषय पर आयोजित हो रही अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में राष्ट्रीय फैकल्टी के तौर पर आमंत्रित किया गया है। उन्हें जॉनसन एंड जॉनसन वेलीस घुटना रिप्लेसमेंट तकनीक से होने वाली रोबोटिक्स सर्जरी सेशन के अध्यक्ष और फैकल्टी के तौर पर आमंत्रित किया गया।

डॉ. भुटानी ने रोबोटिक्स नी-रिप्लेसमेंट क्षेत्र में हुई प्रगति पर अपने विचार रखे। पूणे के जेडब्ल्यू मैरियट होटल में हुई इस संगोष्ठी में भारत के अलावा संयुक्त राष्ट्र अमेरिका, यूरोप, ऑस्ट्रेलिया व ब्रिटेन से प्रमुख घुटने व कूल्हे बदलने के माहिर सर्जनों ने हिस्सा लिया था। डॉ. भुटानी ने बताया कि रोबोटिक्स तकनीक इस विधि से रिप्लेसमेंट कराने वाले मरीजों के स्वास्थ्य लाभ में बदलाव ला रही है। क्योंकि इस तकनीक से रिप्लेसमेंट होने के बाद इंप्लांट की गई सामग्री व डिजाइन 30-35 साल तक चल सकती है। इस तकनीक से प्रोसीजर होने के बाद मरीज उसी दिन चल सकता है। कुछ दिन बाद ही वह सीढ़ियां चढ़ने और पालथी मारकर बैठने लग जाता है। बेहतर प्रस्तुति के लिए संगोष्ठी के आयोजकों ने डॉ. भुटानी के सम्मानित भी किया।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Recommended News

Related News