पेंशन के लिए पोते द्वारा दादी को घसीटने के मामले में नया मोड़, महिला कमीशन ने लिया सख़्त नोटिस

punjabkesari.in Wednesday, Aug 05, 2020 - 07:56 PM (IST)

चंडीगढ़:  यह मामला खन्ना के गाँव भोरला का है, जहाँ नशेड़ी पोते ने अपनी बुज़ुर्ग दादी के साथ इतनी बेरहमी से मारपीट की कि जिस ने भी सुनने से जा देखा, उसके रोंगटे खड़े हो गए।

गाँव के सरपंच हरजिन्दर सिंह ने बताया कि संजीव सिंह जो कि पीड़ित बुज़ुर्ग प्रीतम कौर का पोता है, वह नशों का आदी है। माता को बुढापा पैंशन मिलती है, जिस कारण संजीव अपनी दादी के साथ मारपीट कर उसके पास से पैसे छीन लेता है और वह अक्सर ही बुज़ुर्ग के साथ मारपीट करता है। 

अब इस मामले पर महिला कमीशन की तरफ से सख़्त नोटिस लिया गया हैं। इस संबंधी पंजाब राज महिला कमीशन की तरफ से नोटिस लेती सीनियर पुलिस कप्तान खन्ना से 6अगस्त, 2020 तक स्टेटस रिपोर्ट तलब की है। इसी के साथ महिला आयोग ने सीनियर पुलिस कप्तान खन्ना को बुज़ुर्ग महिला की सुरक्षा पुख़्ता करने और दर्ज केस और 6अगस्त, 2020 तक ई -मेल के द्वारा स्टेटस रिपोर्ट भेजने के लिए कहा है जिससे इस केस पर आगे वाली कार्यवाही की जा सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Tania pathak

Recommended News

Related News