Punjab में बाढ़ के खतरे के बीच ड्रेनेज विभाग Alert, पूरी की ये तैयारियां

punjabkesari.in Wednesday, Jul 17, 2024 - 06:51 PM (IST)

बमियाल/दीनानगर (हरजिंदर सिंह गोराया) : बेशक पंजाब में अभी भारी बारिश नहीं हुई है, लेकिन मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में भारी बारिश की आशंका है। इसके लिए पंजाब सरकार के दिशा-निर्देशों के तहत अलग-अलग जिलों में कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं और संबंधित विभाग द्वारा नदियों के आसपास के इलाकों में बाढ़ से निपटने के लिए पूरी तैयारी कर ली है। आज सीमावर्ती क्षेत्र में रावी नदी के पास बमियाल स्थित आईटीआई कॉलेज में लेबर लागकर लगभग 6 हजार के करीब रेत की बोरियां भरी गई हैं, जो बाढ़ के दौरान नदियों के टूटे हुए किनारों को जोड़ने में उपयोगी हैं। 

PunjabKesari

दरअसल, पिछले साल इस समय तक रावी और उज नदियों के बीच 2 बार भारी बाढ़ आ चुकी थी। जिसके परिणामस्वरूप रावी नदी के 4 स्थानों पर बांध टूटने की स्थिति उत्पन्न हो गई। उस समय प्रशासन ने मौके पर रेत की बोरियां भरकर इन किनारों को जोड़ने का प्रयास किया था। लेकिन मौके पर रेत भरी बोरियां तैयार करने में सफलता नहीं मिली, जिसके चलते प्रशासन ने पहले ही यह काम पूरा कर लिया है। जिसके आधार पर ड्रेनेज एवं माइनिंग विभाग ने आईटीआई कॉलेज बमियाल में मनरेगा मजदूरों की मदद से लगभग 6 हजार रेत की बोरियां तैयार की हैं, ताकि सीमा क्षेत्र में बहने वाली उज और रावी नदियों के बीच यदि कोई रुकावट हो तो इन बोरियों को हटाया जा सके टूटने की स्थिति में उपयोग किया जाता है। प्रशासन का कहना है कि बाढ़ से निपटने के लिए प्रशासन की ओर से सभी तरह की तैयारी की गई है, जिसमें कुछ दिन पहले विभाग की ओर से पहाड़ीपुर में मॉक ड्रिल भी किया गया था।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News