पीने वाले पानी को लेकर हैरान कर देने वाला खुलासा, कहीं आपके घर भी तो नहीं...
punjabkesari.in Saturday, Aug 09, 2025 - 02:04 PM (IST)

पठानकोट : पीने वाले पानी को लेकर हुए सर्वे में हैरान कर देने वाले खुलासे हुए हैं। पठानकोट में हाल ही में किए गए राज्य स्तरीय मूल्यांकन के दौरान पीने के पानी की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़े हुए हैं। जांच में लिए गए 623 सैंपलों में से 28 सैंपल मानकों पर खरे नहीं उतरे।
विशेषज्ञों का कहना है कि ये पानी पीने के योग्य नहीं है और इससे स्वास्थ्य संबंधी खतरे बढ़ सकते हैं। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि पानी का इस्तेमाल करने से पहले उसे अच्छी तरह उबालकर या फिल्टर कर लें, ताकि किसी भी तरह की बीमारी से बचा जा सके। स्थानीय स्वास्थ्य विभाग ने भी चेतावनी जारी करते हुए साफ पानी के इस्तेमाल पर जोर दिया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here