वाहन चालक रहें अलर्ट, छोटी-सी गलती पड़ सकती है भारी
punjabkesari.in Saturday, Jan 04, 2025 - 03:12 PM (IST)
फाजिल्का : सर्दियों के दौरान धुंध के मौसम को देखते हुए वाहन चालकों को सावधानी बरतनी चाहिए। इस संबंध में जानकारी देते हुए एस.डी.एम. कंवरजीत सिंह मान ने कहा कि धुंध के दौरान वाहन चालकों को अपने वाहन की गति धीमी रखनी चाहिए। वाहन चालकों को अपने वाहन की लाइटें धीमी बीम पर रखनी चाहिए ताकि सामने से आने वाला वाहन जल्दी दिखाई दे और दूर से आ रहे वाहन की सड़क पर रोशनी दिखाई दे।
उन्होंने कहा कि कोहरे के दौरान वाहन में हमेशा इंडिकेटर का प्रयोग सुनिश्चित किया जाए। एस.डी.एम. ने कहा कि वाहन चलाते समय मोबाइल या अन्य किसी उपकरण का प्रयोग नहीं करना चाहिए, बल्कि हमेशा सड़क पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि सामने से आने वाले वाहन की विजिबिलिटी कम होने के कारण वाहन चलाते समय आसपास की आवाज का ध्यान रखना चाहिए।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here