इस इलाके के लोगों के लिए आफत बनी बारिश, भारी परेशानियों का कर रहे सामना
punjabkesari.in Monday, May 12, 2025 - 05:34 PM (IST)

तलवंडी भाई : क्षेत्र में अच्छी बारिश होने से लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली। गर्मी के दिनों के कारण बढ़ते तापमान में कमी आई है, वहीं खेतों में पानी जमा होने से खरीफ फसलों की बुआई और पशुओं के हरे चारे को काफी लाभ पहुंचा है। गर्मी के कारण सभी फसलों के पौधे प्रभावित हो रहे हैं। इसके साथ ही शहर में कई स्थानों से गंदे पानी की उचित निकासी न होने के कारण गंदे पानी ने तालाबों का रूप ले लिया है।
खासकर सीवर बिछाने के दौरान टूटी कई जगहों पर कीचड़ होने से राहगीरों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है। शहर निवासियों ने मांग की है कि जल आपूर्ति एवं सीवरेज बोर्ड तुरंत सीवेज की गंदगी व अन्य गंदगी से भरे नालों को साफ करके खाली करे ताकि आगामी मानसून सीजन के दौरान भारी बारिश व सीवेज का पानी लोगों के घरों में घुसकर किसी भी भयंकर बीमारी का कारण न बने।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here