Driving Licence बनवाने वाले दें ध्यान! फिर खड़ी हुई मुसीबत
punjabkesari.in Wednesday, Jul 16, 2025 - 12:09 PM (IST)

जालंधर (पुनीत): ड्राइविंग ट्रैक पर लाइसेंस से जुड़े कामों में आने वाली रुकावटें अब आम बात बनती जा रही हैं। सोमवार को एक बार फिर तकनीकी खराबी के चलते कामकाज ठप्प हो गया, जिससे सुबह से टैस्ट देने के लिए लाइनों में खड़े आवेदकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इसी क्रम में आज कार्यालय के दरवाजे पर एक प्रिंटेड नोट चिपका दिया गया जिसमें लिखा था कि 15 जुलाई को तकनीकी कारणों से सिस्टम बंद है। नोटिस लगा होने के बावजूद कुछ लोग इंतजार कर रहे थे ताकि सिस्टम चले और उनकी बारी आ जाए, ताकि उन्हें दोबारा आने की जरूरत न पड़े।
देखने में आ रहा है कि टैस्ट देने के लिए बार-बार आने से आवेदकों को भारी परेशानियां पेश आ रही है, इससे पहले भी सर्वर डाऊन होना, कैमरों का खराब होना जनता के लिए परेशानी का सबब बनता रहा है। बार-बार आने वाली खराबी के बावजूद इसका पक्का हल नहीं निकल पा रहा जिसके चलते जनता को दिक्कतें उठानी पड़ती है।
लोगों का कहना है कि यह पहली बार नहीं हो रहा। ट्रैक में पानी भरने जैसी समस्याएं आम सुनने को आ रही है। यह समस्याएं अब नियमित हो गई हैं, लेकिन कोई स्थायी समाधान नहीं किया जा रहा। सबसे ज्यादा परेशानी उन लोगों को हुई जो दूसरी बार अप्वाइंटमेंट लेकर आए थे। लाइन में लगे लोगों में ग़ुस्सा साफ नजर आ रहा था।
लोगों का कहना है कि तकनीकी समस्याओं का स्थायी हल निकाला जाए ताकि रोजमर्रा के जरूरी कार्यों में बार-बार अड़चन न आए। अब देखना यह है कि क्या विभाग सिर्फ नोटिस चिपकाकर जिम्मेदारी से मुक्त हो जाएगा या वास्तव में कोई व्यवस्थित और तकनीकी समाधान सामने आएगा?
टैस्ट हेतु दोबारा लेनी पड़ेगी अप्वाइंटमेंट
वहीं, जो लोग आज ड्राइविंग टैस्ट देने के लिए अप्वाइंटमेंट लेकर आए थे, उन्हें निराश होकर वापस जाना पड़ा है। इसके चलते उक्त लोगों को दोबारा से अप्वाइंटमेंट लेनी पड़ेगी जोकि परेशानी का कारण बनेगा। अपनी बेटी को टैस्ट के लिए लेकर आए विकास कुमार ने कहा कि पिछले सप्ताह वह अपने बेटे का टैस्ट दिलवाने के लिए लेकर आए थे और तब भी दिक्कत के कारण दोबारा से अप्वाइंटमेंट लेनी पड़ी थी।
उन्होंने कहा कि अब फिर से अप्वाइंटमेंट लेनी पड़ेगी जोकि परेशानी से कम नहीं है। विकास ने कहा कि अधिकारियों को इस बात को समझना चाहिए क्योंकि कामकाजी दिन में समय निकालना बेहद मुश्किल होता है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here