ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने जा रहे हैं तो जरुर पढ़ें ये खबर, परेशानी में लोग
punjabkesari.in Thursday, Apr 10, 2025 - 03:04 PM (IST)

लुधियाना (राम): सरकार भले ही सेवाओं को डिजिटल करने की बात करती हो, लेकिन जमीनी हकीकत इसके उलट दिखाई दे रही है। मंगलवार को गवर्नमैंट कॉलेज परिसर स्थित ड्राइविंग लाइसेंस टैस्ट ट्रैक पर सर्वर डाऊन होने के चलते पूरा सिस्टम ठप्प हो गया। सुबह से लाइन में लगे सैकड़ों आवेदकों को न टैस्ट मिल सका, न ही कोई संतोषजनक जवाब। लोग सुबह 8 बजे से ट्रैक पर पहुंचे हुए थे, लेकिन उन्हें कई घंटों तक इंतजार करवाया गया। कुछ आवेदक तो कामकाजी थे, जो छुट्टी लेकर पहुंचे थे, वहीं कई दूरदराज से आए थे, पर उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ा।
ट्रैक पर तैनात कर्मचारियों ने बताया कि सर्वर कनैक्टिविटी में दिक्कत के कारण रजिस्ट्रेशन और टैस्टिंग का कोई काम नहीं हो सका। विभागीय अधिकारियों को सूचना दे दी गई है, लेकिन समस्या के समाधान में कितना समय लगेगा, इस बारे में कुछ भी साफ नहीं है। लोगों ने मांग की है कि भविष्य में इस तरह की समस्या से बचने के लिए तकनीकी सिस्टम को मजबूत किया जाए। साथ ही, ऐसी स्थिति में तुरंत सूचना देने और वैकल्पिक व्यवस्था करने की भी मांग उठी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here