Drug Mafia के खिलाफ आवाज उठाना दुकानदार को पड़ा भारी, बीच सड़क दौड़ा-दौड़ा कर ...
punjabkesari.in Monday, Sep 15, 2025 - 04:29 PM (IST)

लुधियाना (राम): शहर में एक दुकानदार को नशेड़ियों के खिलाफ बोलना भारी पड़ गया। मिली जानकारी के अनुसार, मोती नगर थाना अंतर्गत फौजी कॉलोनी के शेरपुर इलाके में नशे की शिकायत करने पर दुकानदार बलजिंदर सिंह पर हमला किया गया। इस घटना में दुकानदार के साथ उसकी एक महिला रिश्तेदार भी घायल हो गई। बलजिंदर सिंह ने बताया कि वह अक्सर इलाके में खुलेआम बिक रहे नशे के खिलाफ आवाज उठाते रहते हैं। मंगलवार देर रात वह अपने दोस्त के साथ मेडिकल स्टोर से दवा खरीदकर घर लौट रहे थे, तभी उन्होंने नशा तस्करों को नशा बेचते देखा।
उन्होंने नशे का एक पैकेट छीन लिया, जिससे तस्कर भड़क गए और उनका पीछा किया। कुछ दूरी पर उन्हें पकड़ने के बाद हमलावरों ने तेजधार हथियारों से बलजिंदर सिंह पर हमला कर दिया और उनके दर्जनों साथी भी मौके पर पहुंच गए। इस हमले में दुकानदार गंभीर रूप से घायल हो गया और उसका पैर टूट गया। हमलावरों में से एक ने पिस्तौल तानकर बलजिंदर को जान से मारने की धमकी भी दी। हमलावर मौके से फरार हो गए, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने घायल दुकानदार को उठाकर सिविल अस्पताल में भर्ती कराया।
पुलिस ने बताया कि बलजिंदर सिंह का इलाज चल रहा है और उन्होंने मोती नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। मोती नगर थाने के अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच जारी है और आरोपी तस्करों को जल्द गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here