लुधियाना से ग्रामैंट एक्सपोर्ट की आड़ में बाप-बेटा चला रहा थे इंटरनेशनल ड्रग मनी ट्रांसफर करने का धंधा

punjabkesari.in Sunday, Aug 20, 2023 - 11:48 PM (IST)

लुधियाना( गौतम ) : इंटरनेशनल स्तर पर ड्रग मनी को इधर से उधर करने वाले गिरोह के मुख्य किंग पिन दुगरी फेस 2 के रहने वाले मनी कालरा को चंडीगढ़ की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की टीम ने गिरफ्तार कर लिया। उक्त आरोपी के बारे में  को पुलिस ने पहले पकड़े हुए नशा तस्कर चंदन की पूछताछ के बाद मिले टिप्स के आधार पर किया। जबकि आरोपी को लेकर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की तरफ से एल ओ सी जारी की हुई थी । पुलिस को पूछताछ के बाद पता चला था कि उक्त आरोपी दुबई में ग्रामैंट एक्सपोट करने की आड़ में ही हवाला राशि को इधर से उधर कर रहा है, जहां से यह हवाला राशि पाकिस्तान व अफगानिस्तान के तस्करों तक पहुंचाई जा रही है। उक्त आरोपी व उसके पिता सुरेंदर कालरा के खिलाफ एनसीबी की तरफ से एल ओ सी जारी की गई थी। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। जिसे लेकर अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। 

40 किलो हेरोइन तस्करी से जुडे हुए है तार 
एनसीबी के सूत्रों के अनुसार उक्त आरोपियों के तार 40 किलो हेरोइन जब्त करने के मामले में शामिल आरोपियों से जुडे हुए है । इस मामले में पुलिस ने किंग पिन अक्षय छाबड़ा समेत 16 लोगों को गिरफ्तार किया था। जिनमें 3 अफगानिस्तान के नागरिकों समेत अन्य लोग शामिल थे। पुलिस ने हेरोइन के अलावा अन्य मादक पदार्थ बरामद किए थे और जांच के दौरान पुलिस ने मुख्य आरोपियों अक्ष्य छाबडा समेत अन्य आरोपियों की करीब 160 प्रॉपर्टियां अटैच की थी । जिसकी जांच आगे इंर्फोसमैंट विभाग की तरफ से की जा रही है। 

इस गिरोह की भी ड्रग मनी करते थे ट्रांसफर
जांच के दौरान एसीबी को पता चला था कि उक्त आरोपियों ने अभी इम्पैक्स नाम से ग्रामैंट फैक्ट्री खोली हुई है । जबकि इसकी आड में अन्य कई बोगस फमें खोली हुई थी। उक्त गैग की तरफ से जो भी ड्रग मनी को विदेशी तस्करों को पहुंचाया जाता था, उस में प्रमुख भूमिका उक्त आरोपियों की तरफ निभाई जाती थी। उक्त आरोपी अपनी खोली हुई शैल कंपनियों में ही बोगस बिलिंग कर पेमैंट को हवाला के जरिए दुबई तक पहुंचाते थे। 

सूत्रों का कहना है कि अक्षय छाबड़ा की ड्रग मनी को अधिक से कारोबार इन आरोपियों की तरफ से ही संभाला जाता था। गौर है कि इस संबंध में एनसबी को 30 के करीब बोगस फर्मो के बारे में पता चला था, जिनको लेकर विभाग की तरफ से जांच की गई है। सूत्रों का कहना है कि इस मामले में भी आरोपियों ने कई सौ करोड़ रुपया हवाला के जरिए विदेशों में पहुंचाया है। इन फर्मो के जरिए ही आरोपियों ड्रग मनी को पक्की रकम का रूप देते थे। जब कि दिखावे के तौर पर ही ग्रामैंटस का बिजनैस शो कर रहे थे। जांच के दौरान विभाग ने दुगरी फेस 2 में स्थित उक्त आरोपियों की प्रोपर्टी को भी सीज किया हुआ है और उनके बैंक खाते व अन्य कमर्शियल स्थानों को भी सीज किया गया है। 

कैसा आया काबू मनी कालरा 
चंडीगढ पुलिस की तरफ से 28 जुलाई को 6 आरोपियों को नशा तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया गया था, उनमें से एक आरोपी चंदन ने पूछताछ के दौरान बताया कि मनी कालरा ही उनकी ड्रग मनी को विदेशों तक पहुंचाता है, जांच के दौरान पता चला कि उक्त आरोपी 350 करोड़ रुपए के करीब का हवाला कर चुके है। जो कि उन्होंने लुधियाना, दिल्ली, चंडीगढ के अलग अलग हवाला कारोबारियों के जरिए किया है । 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News